Sehore News: खाद्य पदार्थों की कीमतों में आया जबर्दस्त उछाल, आटा और तेल इतना हुआ महंगा
Sehore News: बढ़ती महंगाई से लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कमाई और खर्च के बीच लगातार बढ़ती खाई को किस तरह पाटा जाए. उन्हें पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें पहले से ही रुला रही हैं.
सीहोर: लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. महंगाई निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ रही है. बीते करीब 1 माह में ही जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. ऐसे में गृहस्थी का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कमाई और खर्च के बीच लगातार बढ़ती खाई को किस तरह पाटा जाए. उन्हें पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें पहले से ही रुला रही हैं.
क्या कहना है कि लोगों का
सीहोर जिले में मध्य वर्ग के परिवार इस महंगाई को लेकर बहुत परेशान हैं. अतुल जैन का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लाकडाऊन लगाया गया. इस दौरान व्यापार पूरी तरह ठप रहा. मगर तब भी हाल इतने बुरे नहीं थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से तो ऐसा लग रहा है मानो महंगाई अपने चरम स्तर को छूना चाहती है. वो कहते हैं कि कीमत इस तरह तेजी से बढ़ रही है कि आम ग्राहक के साथ-साथ व्यापारी भी हतप्रभ हैं.
रोजमर्रा इस्तेमाल की कुछ जरूरी सामान की कीमतों पर नजर डालें तो यह बात बिल्कुल साफ हो जाती है. थोक और खुदरा किराना व्यापारियों के मुताबिक बीते 1 महीने में ही चावल का दाम 30 रुपये प्रति किलो, चायपत्ती का भाव 50 रूपये तक बढ़ चुका है. खाद्य तेल की कीमतों में इस दौरान करीब 35 रुपये प्रति लीटर तक की तेजी आई है.
लोग क्या खरीद रहे हैं
आगामी दिनों में दाम कम होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. अगर कुछ कमी आई भी तो राहत मौजूदा बढ़ोतरी से कम ही रहेगी. शहर के खुदरा किराना व्यापारी अजय जैन कहते हैं कि महंगाई का असर क्रय क्षमता पर पड़ रहा है. इसमें कमी आई है लोगों का राशन का बजट तो कमोबेश वही है, लेकिन अब अगर पहले की तरह ही सामान लेना हो तो करीब 20 फीसदी तक अधिक खर्च करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कई लोग पहले उन चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो रोजमर्रा के लिए जरूरी हैं.
सामान | कीमत पहले | कीमत अब |
चावल | 80 | 100 |
मिर्च पाउडर | 260 | 340 |
हल्दी पाउडर | 140 | 260 |
आटा | 120 | 150 |
खाद्य तेल | 130 | 165 |
तुअर की दाल | 90 | 105 |