सीहोर: लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. महंगाई निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ रही है. बीते करीब 1 माह में ही जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. ऐसे में गृहस्थी का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कमाई और खर्च के बीच लगातार बढ़ती खाई को किस तरह पाटा जाए. उन्हें पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें पहले से ही रुला रही हैं.

क्या कहना है कि लोगों का 

सीहोर जिले में मध्य वर्ग के परिवार इस महंगाई को लेकर बहुत परेशान हैं. अतुल जैन का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लाकडाऊन लगाया गया.  इस दौरान व्यापार पूरी तरह ठप रहा. मगर तब भी हाल इतने बुरे नहीं थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से तो ऐसा लग रहा है मानो महंगाई अपने चरम स्तर को छूना चाहती है. वो कहते हैं कि कीमत इस तरह तेजी से बढ़ रही है कि आम ग्राहक के साथ-साथ व्यापारी भी हतप्रभ हैं. 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में खत्म होने वाला है सुहाने मौसम का दौर, जानिए किस शहर में कितना बढ़ सकता है तापमान

रोजमर्रा इस्तेमाल की कुछ जरूरी सामान की कीमतों पर नजर डालें तो यह बात बिल्कुल साफ हो जाती है. थोक और खुदरा किराना व्यापारियों के मुताबिक बीते 1 महीने में ही चावल का दाम 30 रुपये प्रति किलो, चायपत्ती का भाव 50 रूपये तक बढ़ चुका है. खाद्य तेल की कीमतों में इस दौरान करीब 35 रुपये प्रति लीटर तक की तेजी आई है.

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में आज गाड़ी की टंकी फुल कराने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी, चेक करें Petrol- Diesel की ताजा रेट लिस्ट

लोग क्या खरीद रहे हैं

आगामी दिनों में दाम कम होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. अगर कुछ कमी आई भी तो राहत मौजूदा बढ़ोतरी से कम ही रहेगी. शहर के खुदरा किराना व्यापारी अजय जैन कहते हैं कि महंगाई का असर क्रय क्षमता पर पड़ रहा है. इसमें कमी आई है लोगों का राशन का बजट तो कमोबेश वही है, लेकिन अब अगर पहले की तरह ही सामान लेना हो तो करीब 20 फीसदी तक अधिक खर्च करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कई लोग पहले उन चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो रोजमर्रा के लिए जरूरी हैं. 

सामान कीमत पहले  कीमत अब
चावल 80 100
मिर्च पाउडर 260 340
हल्दी पाउडर 140 260
आटा 120 150
खाद्य तेल 130 165
तुअर की दाल 90 105