सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली के खुले बोर में गिरी ढाई वर्षीय बालिका की मां रानी कुशवाह बेसुध सी हो गई है. बेटी सृष्टि को बार-बार पुकारकर मां बेहोश सी हो रही है. वहीं प्रशासन की ओर से बचाव कार्य लगातार जारी है. पहले तीन पोकलेन मशीन से खुदाई कार्य हो रहा था, अब दो पोकलेन और बढ़ा दी गई है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. 


बता दें नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में दोपहर एक बजे ढाई वर्षीय सृष्टि पिता राहुल कुशवाह गांव के एक 300 फीट गहराई वाले खुले बोर में गिर गई है. बच्ची 50 फीट पर जाकर फंसी हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है. बोर के ही बाजू में पांच पोखलेन मशीन और पांच जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पत्थर आ जाने की वजह से खुदाई कार्य में काफी मुश्किलें आ रही है.


मां ने बताया बोर का नहीं मालूम था
एबीपी संवाददाता से बात करते हुए ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह की मां रानी कुशवाह ने बताया कि हमें नहीं पता था कि यहां बोर है, बच्ची तो घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक से बोर में गड्ढे में जा गिरी. बच्ची के गिरने के बाद पता चला कि यहां बोर का खुला गड्ढा है. भगवान से प्रार्थना है कि मेरी बच्ची को सकुशल बाहर निकाल दें.


सीएम बनाए हुए नजर
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि सीहोर ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है. बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.


एसपी मंयक अवस्थी से जब बातचीत हुई तो बताया हमें जैसे ही सूचना मिली थी तत्काल  रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए थे और ऑपरेशन भी शुरु कर दिया था जो जारी है  हमारी एक्सपर्ट टीम खुदाई कर रही है एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ की टीम भी तैनात है