Sachin Tendulkar Sehore Visit: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सीहोर जिले (Sehore) के 560 आदिवासी बच्चों की किस्मत बदलने का जिम्मा उठाया. उन्होंने बच्चों की मदद के लिए एक गैर सरकारी संगठन 'परिवार' के साथ हाथ मिलाया है. एनजीओ ने सीहोर जिले के दूरदराज गांवों में सेवा कुटीर बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर आज एक सेवा कुटिर सेवनिया पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और हालचाल जाना. इस मौके पर उन्होंने बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए और अधिक प्रयास करने का भरोसा दिया.


आदिवासी बच्चों के साथ सचिन ने खेला क्रिकेट


बारेला समाज के आदिवासी बच्चों के बीच पहुंचकर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेला. बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा रुककर पढाई लिखाई पर चर्चा की. उन्होंने खेल पर बच्चों की राय भी जानी. जवाब में बच्चों ने क्रिकेट को पसंदीदा खेल माना. तेंदुलकर ने आज के दिन का चुनाव करने को खास बताया. आज ही के दिन उन्होंने 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. बुधनी विधानसभा के सेवनिया गांव पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सचिन तेंदुलकर से फोन पर 5 मिनट बात की और बधाई भी दी.


बच्चों के सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा


बच्चों की इच्छा पर तेंदुलकर ने बल्लेबाजी करते हुए शॉट लगाए. करीब 10 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद कार से रवाना हो गए. मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि बच्चों के सपनों को पूराSehore News: सचिन तेंदुलकर ने सीहोर जिले के 560 आदिवासी बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, कही ये बात करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं. सचिन के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग सेवनिया गांव पहुंच गए थे. लोगों की इच्छा थी फोटो खींचने और बात करने की. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनकी हसरत पूरी नहीं हो सकी. रास्ते में बेताब प्रशंसकों का सचिन ने कार से ही अभिवादन किया. सेवानिया से तेंदुलकर भोपाल के लिए रवाना हो गए. उनका कार्यक्रम भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली लौटने का है. 


Kartarpur Sahib Corridor Reopen: CM चन्नी संग पूरा कैबिनेट जाएगा करतारपुर साहिब, पहला जत्था 18 नवंबर को निकलेगा


Telangana Clash: तेलंगाना में धान खरीदी को लेकर टीआरएस और बीजेपी में विवाद, कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की