Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में रेत का खनन कर रही  पावर मेक कंपनी ने एक अनूठी पहल की है. दरअसल पावर मेक कंपनी सीएसआर फंड के तहत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने बुधनी विधानसभा के जहाजपुरा विद्यालय में 250 बच्चों को पीने के पानी की बोतल का वितरण किया. इसके साथ ही कंपनी ने स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए बेंच और स्कूल बैग की व्यवस्था का भरोसा दिलाया है. कंपनी की इस पहल पर बच्चे खुशी से झूम उठे. बच्चों ने भी कंपनी का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान पावर मेक कंपनी के सीहोर इंचार्ज मलिकार्जुन, किशोर विनोद, जहाजपुरा सरपंच सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.

  


रेत खनन कर रही कंपनी ने जन हितैषी कार्य जारी रखने का किया वादा 
पावर मेक कंपनी जिले की सभी वैद्य खदान का संचालन कर रही है. कंपनी ने सरकार को रिकॉर्ड राजस्व दिया है. अभी तक लगभग 180 करोड़ का राजस्व सरकार के खाते में जा चुका है. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी संख्या को रोजगार भी दिया है. पिछले दिनों सलकनपुर मेले के बाद सफाई अभियान चलाकर कंपनी ने लोगों का दिल जीत लिया था. कंपनी के लोगों ने सलकनपुर के साथ ही अवली घाट में नर्मदा नदी की सफाई की थी. पावर मेक कंपनी का सामाजिक कार्यों से जुड़ा अभियान लंबे समय से चल रहा है. कंपनी पौधरोपण, बाउंड्री वॉल का निर्माण जैसे कई जन हितैषी कार्य कर रही है. पावर मेक कंपनी के सीहोर इंचार्ज मलिकार्जुन ने कहा कि आगे भी सामाजिक सेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य रोजागर सृजन के साथ ही जन सेवा है. इसी रास्ते पर आगे बढ़कर कंपनी काम कर रही है. 


IIT दिल्ली ने डेवलप की नई तकनीक, अब केवल 90 मिनट में Omicron वेरिएंट को किया जा सकेगा डिटेक्ट


Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर आतंकी हमले के मामले में PM Modi ने मांगी जानकारी, शहीद जवानों के प्रति जाहिर की संवेदना