Sehore News: सीहोर में आज सरपंच उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन कलेक्टर डॉ चंद्रमोहन ठाकुर और क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में पहुंचे विधायक सुदेश राय को दिया. सरपंच उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानों को वापस चार्ज देने के मामले में विरोध दर्ज कराया है. जनपद पंचायत सीहोर में आनेवाली सौ से अधिक ग्राम पंचायतों के सरपंच उम्मीदवारों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का प्रमुख शासक बनाए जाने की मांग की. 


प्रधानों को चार्ज देने पर उम्मीदवार समर्थकों के साथ पक्षपात


सरपंच पद के उम्मीदवारों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में विकट स्थितियों पैदा हो गई है. वर्तमान सरपंचों के समर्थक और सरपंच उम्मीदवारों के समर्थकों में मनमुटाव अब विवाद का रूप लेने लगा है. एैसे हालात में प्रधान बने पूर्व सरपंचों की तरफ से प्रधानों को वापस जार्च देने की मांग की जा रही है. अगर प्रधानों को वापस सरपंच के अधिकार प्रदान किए जाते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सरपंच उम्मीदवारों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एक ग्राम पंचायत से लगभाग 5 सदस्य निवार्चन के उम्मीदवार थे.


अधिकारियों को बनाया जाए ग्राम पंचायतों का प्रमुख शासक


उनके समर्थन में अनेक ग्रामीण खुलकर आ गए. अब वर्तमान में अगर प्रधानों को चार्ज दे दिया जाता है तो उम्मीदवारों का साथ देनेवाले ग्रामीणों के साथ पक्षपात किया जाएगा. प्रधानों की तरफ से जानबूझकर ऐसे ग्रामीणों को सरकारी योजनों का लाभ नहीं दिया जाएगा. शासन की योजनाओं के लाभ से हजारों लोग वंचित रहेंगे. गांवों में किसी भी प्रकार का विवाद ना हो और पात्र ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे इस के लिए ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रधान का कार्यभार दिया जाए. 


ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विनय सिंह दांगी, महेश, निकेश मेवाड़ा, राय सिंह मेवाडा, इकबाल खां, मोहनलाल, राजेंद्र कैलाश, कैलाश दांगी, भगवत सिंह, राकेश मेवाड़ा, संतोष सहित बिजोरी, राजू खेड़ी, सेमला दांगी, जमुनिया, बराड़ी कला, अतरालिया, दोराहा, पाटन, झारखेड़ा सोनकच्छ, खाई खेड़ा, बैरागढ़ खुमान, चरनाल, छतरपुरा ,धनखेड़ी, निपानिया, अहमदपुर, चरनाल, चांदबड़, जागीर, दूरगांव, बलिया के सरपंच उम्मीदवार शामिल रहे.