Sehore News: सीहोर में खाद विवाद पर जंग का मैदान बनी सोसायटी, 16 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Sehore News: सीहोर जिले के श्यामपुर सोसायटी में खाद और खाते से राशि निकालने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक दर्जन लोगों पर बलवा का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
![Sehore News: सीहोर में खाद विवाद पर जंग का मैदान बनी सोसायटी, 16 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Sehore News stone pelting took place after dispute over fertilizer in Shyampur society of Sehore employees beaten up ANN Sehore News: सीहोर में खाद विवाद पर जंग का मैदान बनी सोसायटी, 16 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/3d028f7a4470c65dd5fab24429e724fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore News: सीहोर जिले के श्यामपुर सोसायटी में सुबह 11 बजे खाद और खाते से राशि निकालने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपित ने श्यामपुर सोसायटी के सहायक प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर से मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी. कर्मचारियों ने श्यामपुर थाने पहुंचकर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक घंटे बाद कुछ लोगों ने सोसायटी पर पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी, एसडीएम मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में किया. दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक दर्जन लोगों पर बलवा का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि शोएब पिता मतीम खां सेवा सहकारी समिति श्यामपुर पहुंचा. उसने कर्मचारी संतोष पाटीदार से दस हजार रुपये और खाद की मांग की. कर्मचारी ने बताया कि पिता के नाम पर खाद की रसीद कट चुकी है और उनके हस्ताक्षर के बाद ही खाद मिलेगा. लेकिन इस बात पर गुस्साए शोएब ने कर्मचारी संतोष पाटीदार के साथ मारपीट कर दी. कर्मचारी को बचाने आए कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक ठाकुर ने मामले में दखल देने का प्रयास किया तो उसके साथ भी शोएब ने मारपीट कर दी. संतोष को धक्का देकर बाइक पर पटक दिया गया.
आरोप है कि शोएब सेवा सहकारी समिति श्यामपुर पहुंचा और कार्यालय में रखा लैपटॉप और कुर्सी तोड़ने के साथ ही दस्तावेज उलट-पलट कर दिए. श्यामपुर थाने पहुंचे संतोष और दीपक ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपित शोएब को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक घंटे बाद कुछ लोगों ने सोसायटी पर पथराव कर दिया, जिससे माहौल बिगड़ गया. कई लोग मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय से कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी, एसडीएम ब्रजेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचे और भीड़ को हटाया. अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से धारा 144 का हवाला देते हुए घरों में रहने की अपील की.
पथराव के बाद बाजार बंद, लगा पुलिस का पहरा
थाने के सामने मुख्य मार्ग की दूसरी तरफ हुए पथराव के बाद दुकानें बंद करा दी गई. धीरे-धीरे पूरा बाजार बंद हो गया. चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया था. चारों तरफ पुलिस बल फैल गया. देर शाम तक दूर-दूर तक लोग नहीं दिखाई दिए. घटना की स्थिति पर पुलिस बल भ्रमण कर जायजा लेता रहा. सीसीटीव फुटेज की मदद से पथराव करने वालों की पहचान में पुलिस देर शाम तक जानकारी जुटाती रही.
दोनों पक्षों की तरफ से बलवा का मामला दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)