Sehore Bribe News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में पदस्थ पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ किसानों से पटवारी पैसे ले रहे हैं. हलांकि यह वीडियो कब का है एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद सीहोर जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.


20 हजार घूस की मांग की


पूरा मामला यह है कि सीहोर जिले के जावर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम फूडरा निवासी त्रिलोक सिंह ठाकुर पिता देवकरण सिंह ठाकुर अपनी खेती का रिकॉर्ड दुरुस्त करवाने के लिए परेशान हो रहा था. जिसको लेकर पटवारी अमित श्रीवास्तव कई दिनों से उन्हें घुमा फिरा रहे थे. इसी बीच पटवारी ने किसान से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. पटवारी ने कहा था कि आपका जमीन का रिकार्ड दुरुस्त और सीमांकन हो जाएगा जब आप 20 हजार रुपये देंगे. किसान त्रिलोक बहुत परेशान था इसको लेकर उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की थी. 



घूस देते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया


शिकायत करने पर भी उसकी समस्या का हल नहीं हुआ. अंत में किसान और उनके दोस्तों ने मिलकर पटवारी को 5 हजार रुपये रिश्वत देते हु वीडियो बना लिया. वीडियो में दिख रहा है कि पटवारी खुद किसान से पैसे ले रहे हैं और पैसों को जेब में रख रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीहोर जिले में प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.


इस मामले पर पटवारी अमित श्रीवास्तव से बात करने के लिये जब उन्हें फोन लगाया गया तो उनका फोन बंद आया. इसके बाद सीहोर जिले के आष्टा एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था इसको ध्यान रखते हुए पटवारी अमित श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया और तहसीलदार जावर को जांच के निर्देश दिए गए.


MP Crime: इंदौर में बच्ची की हत्या के बाद हंगामा, आरोपी के घर पर चले हथौडे़, महिलाओं को करता था परेशान


Singrauli: महान जंगल के रौहाल गांव में पत्थरों का अवैध खनन, हैवी ब्लास्टिंग से उड़ी आदिवासियों की नींद