Sehore News: आगामी त्योहारों को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक मनाने सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में किया गया. कलेक्टर ने सभी पर्वों पर आयोजनों के दौरान सफाई, बिजली, पेयजल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. एसपी मयंक अवस्थी ने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर की आवाज तेज ना हो और संगीत शालीनतापूर्वक और धार्मिक आयोजन से संबंधित होने चाहिए.


कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की आयोजित हुई बैठक


चल समारोह और कार्यक्रमों के अनुसार यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का संबंधित पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी गई. बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर और जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. 


गौरतलब है कि एक मार्च को महाशिवरात्रि, 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली उत्सव, 22 मार्च को रंगपंचमी, 02 अप्रैल को चैत्र नवरात्रारंभ, गुड़ी पड़वा, चैती चांद, 10 अप्रैल को श्रीराम नवमी, 14 अप्रैल को महावीर जयंती, बैशाखी, डॉ. अम्बेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 03 मई को परशुराम जयंती और 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाए जाएंगे. बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एसडीएम बृजेश सक्सेना, एएसपी समीर यादव, जसपाल अरोरा समेत संबंधित अधिकारी और शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे. अधिकारियों ने शांतिपूर्वक और आपसी सौहाद्र से त्योहारों को मनाने की अपील की. 


MP News: 12 मार्च को लगेगी साल की पहली नेशनल लोक अदालत, उज्जैन में इन लंबित मामलों का होगा निपटारा


MP Board Exam: भोपाल में नकल करते पकड़ा गया छात्र, अंडर गारमेंट्स में छुपा कर लाया था स्मार्ट वॉच और फो