Madhya Pradesh Crime News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी (Mayank Awasthi) के आने के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था में खासा इजाफा हुआ है. यह सभी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की प्लानिंग से हो रहा है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की एक ऐसी ही प्लानिंग का असर रविवार रात देखने को मिला.


जुआरियों को पकड़ने के लिए बनाई टीम
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने रविवार रात सीहोर कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने के लिए 45 किलोमीटर दूर स्थित आष्टा पुलिस पर विश्वास जताया. जुआरियों को धर दबोचने के लिए भी एसपी ने दो टीम बनाई थी, जिन्हें ए और बी नाम दिया था. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा ने काला पहाड़ से जुआ खेलते17 आरोपियों को गिरफ्तार किया. यही नहीं पुलिस ने उनके पास से एक लाख 46 हजार 500 रुपये, 17 मोबाइल और 17 मोटरसाइकिल जब्त की.


एलईडी की रोशनी में लगा रहे हार-जीत का दांव
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को मुखबिर से काला पहाड़ पर अवैध जुआ खेले जाने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में दो अलग-अलग टीमें बनाई. पुलिस की दोनों टीम मुखबिर के बताएं स्थान काला पहाड़ के गांव धबोटी के पास पहुंची. यहां कुछ लोग एलईडी की रोशनी में जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देख जुआ खेल रहे व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 17 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए 17 आरोपियों से एक लाख 46 हजार 500 रुपये, 17 मोबाईल और 17 मोटर साइकिल जब्त की गई है.


MP Election 2023: राहुल गांधी ने MP में किया 150 सीट का दावा तो कमलनाथ बोले- 'उनके पास इनपुट है कि...'