MP News: सीहोर पुलिस ने किया मोबाइल चोरों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, एमपी से चुराकर इस देश में बेचते थे
Bhopal News: आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वे वारदात के लिए बाजार हाट, रैली, धार्मिक आयोजन व अन्य भीड़भाड़ वाली जगह देखते थे. वहां से वे मोबाइल चुराते थे.
Sehore News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी भारत में मोबाईल की चोरी कर उन्हें कोलकाता के रास्ते में बांग्लादेश में बेचा करते थे.पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 से अधिक मोबाइल फोन जब्त किया है. इन आरोपियों ने बीते दिनों गोपालपुर में आयोजित सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान कई मोबाइल चुराए थे.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 25 जुलाई को फरियादी शाहिल पिता असलम शाह उम्र 18 साल निवासी जामा मस्जिद के पास थाना भैरुंदा ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कस्बा गोपालपुर में कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वहां से कोई अज्ञात चोर उसका वीवो कंपनी का मोबाइल चुरा ले गया. उस दिन कई अन्य फरियादियों ने अपने मोबाइल के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपियों की तलाश शुरू की थी.
एसपी ने गठित की थी टीम
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी गोपालपुर निरीक्षक आरके और थाना प्रभारी भैरुंदा निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी.इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांडागांव से तीन संदिग्ध लड़कों को पकड़ा. इन लड़कों ने मोबाइल चुराना स्वीकार किया. उनसे चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए. कर चुराए हुए मोबाइल जप्त कराए. इन गिरफ्तार लड़के से पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों को गांधीनगर भोपाल से पकड़ा गया. उनसे मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई.
पुलिस ने किन लोगों को किया है गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अबतक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन नाबालिग भी पकड़े गए हैं. इनमें भोपाल के गांधीनगर निवासी 20 साल के सतीश पारदी, भोपाल निवासी 19 साल का सुक्कट्टी गुजराती, गुना निवासी 19 साल का दीपक पारदी, भोपाल निवासी 23 साल का कबीर उर्फ कवींद्र, विदिशा निवासी 21 साल का अलकइया. पुलिस ने इनके कब्जे से 50 से अधिक मोबाइल फोन और तीन बाइक बरामद की हैं. एक और अपराधी चपला पारदी की तलाश की जा रही है.
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वे वारदात के लिए बाजार हाट, रैली, धार्मिक आयोजन व अन्य भीड़भाड़ वाली जगह देखते थे. वहां से वे मोबाइल चुराते थे. चोरी के इन मोबाइल को वे कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश पहुंचा देते थे.
ये भी पढ़ें