Sehore News: सीएम शिवराज के गृह जिले में SI के भरोसे चल रहे थानों को मिले निरीक्षक, जानिए कहां हुई किसकी तैनाती
Madhya Pradesh News: सीहोर जिले में एसआई के भरोसे चल रहे कई थानों को निरीक्षक मिल गए हैं. मंडी, बुधनी और गोपालपुर थाना में थ्री स्टार यानी निरीक्षक की तैनाती नहीं थी और प्रभारी टीआई के भरोसे थे.
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले में एसआई (SI) के भरोसे चल रहे थानों को निरीक्षक मिल गए हैं. नए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कार्यभार संभालने के बाद थानों में स्थाई प्रभारियों की पदस्थापना की. गौरतलब है कि कई थाने लंबे समय से निरीक्षक की बाट जोह रहे थे क्योंकि प्रभारियों के भरोसे चलनेवाले थानों को कई महीनों से सब इंस्पेक्टर संभाल रहे थे. सीहोर (Sehore) जिला मुख्यालय का थाना मंडी, थाना बुधनी और गोपालपुर थाना में थ्री स्टार यानी निरीक्षक की तैनाती नहीं थी और प्रभारी टीआई के भरोसे चल रहे थे.
एसआई के भरोसे चल रहे थानों को मिले निरीक्षक
सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से इस बात को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालांकि, पुलिस लाइन में निरीक्षक मौजूद होने के बावजूद जिले के तीन थानों की जिम्मेदारी उपनिरीक्षकों के कांधों पर थी. लेकिन अब दीपावली के पहले थ्री स्टार बहाल कर दिए गए हैं. हालांकि थाना पार्वती अभी भी टू स्टार के भरोसे ही है. यहां उपनिरीक्षक प्रवीण जाधव प्रभारी के स्थान पर उपनिरीक्षक विक्रम आदर्श को थाना प्रभारी पार्वती बनाया गया है. पुलिस लाइन में निरीक्षक होने के बावजूद पार्वती थाने को अभी भी टीआई नहीं मिल सका है.
नए पुलिस कप्तान ने शिकायतों को किया दूर
जानकारी के अनुसार थाना बुधनी में प्रभारी टीआई के तौर पर एसआई कमलेश चौहान पदस्थ थे अब उनकी जगह पर विकास खिंची निरीक्षक को तैनात किया गया है. इसी तरह थाना गोपालपुर में एसआई राजेन्द्र व्यास के पास कमान थी, लेकिन अब निरीक्षक मुन्नालाल ठक्कर को पदस्थ किया गया है. थाना मंडी को लंबे समय से टू स्टार अर्जुन जयसवाल संभाल रहे थे, अब उसकी कमान निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर को सौंपी गई है. कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई अवनीश मौर्य को अमलाहा चौकी प्रभारी बनाया गया है. वहीं एसआई प्रिया परते को महिला थाना की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी का कहना है कि मंडी, बुधनी और गोपालपुर थाने में टीआई पदस्थ कर दिए गए हैं.
Petrol Diesel Price: दिवाली पर UP के लोगों को मिला बड़ा गिफ्ट, 12 रुपये कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत