Sehore News: मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला सामने आया है. जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों ने करीब चार दिन पहले इछावर थाना क्षेत्र के गुराडी गांव निवासी मनोहर बंसल से संपर्क किया और कहा कि यदि वह ईसाई धर्म अपना लेता है तो उसके बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.


गांव वाले पकड़कर ले गए थाने
अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि आरोपियों ने बुधवार को फिर से ईसाई धर्म अपनाने के लिए बंसल को लुभाने की कोशिश की. नहीं मानने पर उन्होंने उसे डराने धमकाने की भी कोशिश की और एक फॉर्म भरने के लिए उसपर दबाव बनाने का प्रयास किया. इसके बाद कुछ गांव वालों ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. गांव वाले चारो आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए.


मामले की जांच जारी
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों तगराज, राजाराम मालवीय, सुनील मालवीय और तेज सिंह से पूछताछ के बाद उन्हें मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है. सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि इस मामले में आगे जांच की जा रही है.


Ujjain News: इस अधिकारी की टीम ने एक साल में 1500 करोड़ की जमीन माफिया से मुक्त कराया, कहां होगा इस्तेमाल?


Indore Corona News: इंदौर में सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा हो सकते हैं कोरोना केस, जानें वजह