MP Government News: पूरे देश में आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार राज्य के तमाम जिलों में गांधी जंयती पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार अभिलेख पत्र वितरण जिलास्तरीय बीजेपी आयोजन कर रही है. सीहोर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर भू-स्वामियों को भू-अधिकार अभिलेख पत्र वितरित किए गए. जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) ने सीहोर तहसील के अनेक भू-स्वामियों को भू-अधिकार अभिलेख पत्र प्रदान किए. इसके अलावा उन्होंने अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए.


मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ये जानकारी दी


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत उन लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है. जिनकी जमीन किसी भी सरकारी अभिलेख में दर्ज नहीं थी. उन्होंने कहा कि लोग कई पीढ़ियों से जिस घर में निवास करते चले आ रहे  हैं, उसका भी उनके पास स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं था. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से आज वे अपने मकान के अपनी भूमि के मालिक बने हैं.


इसके लिए ड्रोन से आबादी क्षेत्र का सर्वे कर सरकारी अभिलेखों में दर्ज लोगों को पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत मिले इस अधिकार पत्र का अनेक स्थानों पर उपयोग किया जा सकता है. इस अधिकार पत्र के जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है.


प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने लोगों के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे मे बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े अन्य गतिविधियों को भी संचालित किया जा रहा है. उन्होंने स्वच्छता सर्वे में देश में टॉप-100 में सीहोर जिले के तीन नगरों को स्थान मिलने पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सीहोर ने स्वच्छता में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब सीहोर नगर देश के टॉप-100 में 68 वीं रैंक पर है. इसके साथ ही बुधनी और शाहगंज की भी एक अलग पहचान बनी है. 


जिले के 1 लाख 24 हजार परिवारों को भू-अधिकार अभिलेख पत्र वितरित


जिले भर में अभी तक 1 लाख 24 हजार परिवारों को भू-अधिकार अभिलेख पत्र प्रदान किए गए हैं. पूरे जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से स्वामित्व योजना के तहत लोगों को भू-अधिकार अभिलेख पत्र वितरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें पूरे जिले में 35 हजार परिवारों को भू-अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया.


Watch: 'मूर्ख और दो टके का है दमोह कलेक्टर', सरेआम फूटा बसपा विधायक का गुस्सा, रमाबाई का वीडियो वायरल


Ujjain News: अल्पसंख्यक वर्ग के 3 युवक बिना अनुमति गरबा पंडाल में घुसे, लोगों ने पुलिस के सामने जमकर पीटा, देखें वीडियो