Sehore News: सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश, चालान की कार्रवाई पर जोर
Indore-Bhopal Highway: मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोंरेशन के अधिकारी ने बताया कि सैकड़ाखेड़ी जोड़, बिलकिसगंज जोड़, क्रीसेन्ट चौराहा और जावर जोड़ पर फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
![Sehore News: सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश, चालान की कार्रवाई पर जोर Sehore proposal to build four flyover on Indore-Bhopal highway to avoid road accident ANN Sehore News: सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश, चालान की कार्रवाई पर जोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/ebe405637b5f16a20923125203cc3c0c1658503688_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिला प्रशासनिक अधिकारी योजनाओं के साथ मॉनिटरिंग को लेकर सख्त रहते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह गृह जिला है. यहां पर तमाम राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी रहती है. शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस परिवहन और सभी संबंधित विभागों को समन्वित रूप से प्रभावी कार्यवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में एसपी मयंक अवस्थी, जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
ब्लैक स्पॉट के मामले में सीहोर अब 11 वें स्थान पर
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में पहले 16 ब्लैक स्पॉट थे. ब्लैक स्पॉट को कम करने की कार्यवाई के स्वरूप 6 ब्लैक स्पॉट की कमी आई है. ब्लैक स्पॉट के मामले में पहले सीहोर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर था. निरंतर कार्यवाई के चलते जिला अब ब्लैक स्पॉट के मामले में प्रदेश में 11 वें स्थान पर है. बैठक में मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोंरेशन के अधिकारी ने बताया कि सैकड़ाखेड़ी जोड़, बिलकिसगंज जोड़, क्रीसेन्ट चौराहा और जावर जोड़ पर फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
इसके साथ ही बिलकिसगंज जोड़ से कोलीपुरा और क्रीसेन्ट चौराहे से शहर के अंदर तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. बैठक में जानकारी दी गई कि जनवरी 2022 से तेज गति से वाहन चलाने वाले 136 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाई की गई है. दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद कर अस्पताल तक पहुचाने के लिए मददगार दो व्यक्तियों के नाम गुड समरिटन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किए गए हैं.
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए क्रीसेन्ट चौराहे पर हाई मास्क लगाने के साथ ही सभी चौराहों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए हैं.साथ ही उन्होंने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने वाहनों चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने से रोकने के लिए निरंतर चैकिंग कर चालानी कार्यवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लायसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)