Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के दौरे पर थे इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाएं पैर में लोहे का सरिया घुस गया. इससे सीएम गंभीर रूप से घायल हो गए. सीएम को चलने में काफी परेशानी हो रही है. दरअसल मुख्यमंत्री बुथ विस्तार अभियान में शामिल होने सीहोर पहुंचे थे. इसी दौरान लोहे का रॉड लग गया और वो इससे घायल हो गए. चोट लगने के बाद सीएम ने अपना दौरा पूरा किया.
पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे सीएम
गौरतलब है कि रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे सीएम शिवराज शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर नारायणपुर गांव पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. घर पर पहली मंजिल पर सीएम सीढ़ी चढ़कर ऊपर पहुंचे ही थे कि उनका पैर मकान के छज्जे में लगे सरिए में फंस गया. पैर फंसते ही सीएम अनबैलेंस होकर फिसल गए. जब तक वे संभले उनके पैर में सरिया घुस चुका था. सीएम के पैर से खून निकलता देख तत्काल साथ चल रहे एंबुलेंस के डॉक्टर को बुलाया गया. मौके पर ही इलाज और इंजेक्शन लगाया गया. जख्मी होने के बाद भी सीएम ने परिवार से मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हुए.
सीएम को लगाया गया टिटनेस का इंजेक्शन
बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ. महरबान सिंह का कहना है कि सीएम के पैर में चोट लगी थी. उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया है. मरहम पट्टी के साथ ही टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया था.
ये भी पढ़ें-