MP News: 15 अगस्त को हर साल हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. इस साल 2022 में हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं. हम देश की स्वतंत्रता के 76 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. देश में 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी हर साल की ही तरह देश के सभी स्कूलों कॉलेजों  कार्यालयों और अन्य संस्थानों में विभिन्न प्रोग्रामों का आयोजन किया जाएगा. कोरोना महामारी के 2 साल बाद छात्र छात्राएं स्कूल भी जा रहे है.


छात्र-छात्राओं में है नाराजगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में स्कूल खुले हुए डेढ़ माह से अधिक हो गए हैं, लेकिन जिले भर में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अभी तक गणवेश नहीं मिल पाई है. बिना गणवेश (Uniforms) के वह स्कूल जा रहे हैं. वहीं 15 अगस्त आजादी का पर्व आ रहा है लेकिन इससे पहले अभी तक छात्र-छात्राओं को गणवेश नहीं मिल पाई है. जिससे छात्र छात्राएं बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में अभी तक एक से 8 वीं कक्षा के शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गणवेश उपलब्ध नहीं करवा पाई है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि देश भक्ति पर्व 15 अगस्त आ रहा है लेकिन हम अभी भी रंग बिरंगे कपड़े में स्कूल जा रहे हैं.


Singrauli News: कन्या महाविद्यालय की महिला टीचर ने दी छात्राओं को गाली, डीएम ने दिए जांच के आदेश


बच्चों ने कहा शिक्षक नहीं देते हैं कोई जवाब
एबीपी न्यूज़ की टीम ने सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्र बिजिशनगर, खेरी इछावर सहित कई गावों के शासकीय माध्यमिक शालाओं में पड़ताल की जहां अधितर छात्र छात्राए बिना गणवेश मे पढ़ते हूए दिखाई दिए. पूजा वर्मा,सोनू राठौड़ ,नेहा ने बताया कि हमें डेढ माह हो गया है अभी तक गणवेश नहीं मिली है और ना ही कोई सुन रहा है. शिक्षक भी कोई जवाब नहीं देते हैं. हम रंग बिरंगे कपड़ों में आते हैं. 15 अगस्त हम बिना ड्रेस के कैसे मना पाएंगे. जब इस पूरे मामले को लेकर अनिल श्रीवास्तव डीपीसी जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक फिलहाल किसी भी जिले में गणवेश को लेकर कोई भी आदेश नहीं हुए हैं. जिले में एक लाख से अधिक छात्र छात्राएं हैं जिनके पास गणवेश नहीं है.


Singrauli News: सिंगरौली के इस गांव में डायरिया के प्रकोप से मचा हड़कंप, बीमारी से तीन लोगों की मौत