Sehore: बोर्ड रिजल्ट आने से पहले भगवान की शरण में परीक्षार्थी, सीहोर के प्रमुख मंदिरों में दिखी छात्र-छात्राओं की भीड़
MP News: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी. अब स्टूडेंट्स को परीक्षा के नतीजों का इतजार है. स्टूडेंट्स का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
MP Board Exam Result: एमपी में 10वीं-12वीं बोर्ड (Board Exam) के परीक्षा के परिणाम गुरुवार को यानि 25 मई को घोषित होने जा रहे हैं. दोपहर 12.30 बजे बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के ज्ञान विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) रिजल्ट घोषित करेंगे. प्रदेश के 18 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है. इस बीच, बुधवार को परीक्षार्थियों को भगवान की शरण में देखा गया. सीहोर के चिंतामन श्री गणेश मंदिर और मां सलकनपुर विजयासन धाम पर परीक्षार्थियों दर्शन-पूजन किया.
मध्य प्रदेश में 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक जारी थी. मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के कुल 18 लाख 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नौ लाख 65 हजार 166 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 12वीं की परीक्षा में आठ लाख 58 हजार 275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में तीन हजार 852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
बीते दिनों जारी हुआ था परीक्षा परिणाम का फर्जी लेटर
बता दें 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणामों को लेकर बीते दिनों एक फर्जी लेटर जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि 23 मई को बोर्ड परीक्षा के परिणाम आ रहे हैं. इस लेटर की वजह से मध्य प्रदेश के 18 लाख परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस लेटर में बताया गया था कि दोपहर 1 बजे 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि इस लेटर को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फर्जी बताया गया था. अब बोर्ड द्वारा ही बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर तारीख जारी की है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार 25 मई को बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें-