Sehore Suicide Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के आष्टा में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले कर्मचारी ने वीडियो बनाया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उसने कंपनी के सुपरवाइजर पर आरोप लगाए हैं.


आष्टा विधानसभा के ग्राम धनाना निवासी युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मृतक युवक के वीडियो के आधार पर विद्युत विभाग के सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. धनाना निवासी अंकित यादव (उम्र, 36 साल), पिता मोहन यादव बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के पद पर कार्य करता था. 


रातभर नहीं आया घर, खंभे से लटका मिला शव
मृतक युवक बीती रात परिजनों को यह कहकर घर से निकला कि काम करने जा रहा है, लेकिन वह रातभर नहीं आया. दूसरे दिन अंकित यादव का खंभे से लटका हुआ शव मिला. वहीं पुलिस ने मृतक के मोबाइल से वीडियो जब्त किया, जिसमें मृतक विद्युत कंपनी के सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. वीडियो में दावा है कि सुपरवाइजर नौकरी से हटाने की धमकी दे रहा था.


नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप
वीडियो में सुपरवाइजर पर कई आरोप लगाए गए हैं. जिसमें नौकरी से निकालने की धमकी भी शामिल है. सीहोर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी सुपरवाइजर आरके मिश्रा के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.


पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा के अनुसार मृतक ने आत्महत्या से पहले सुपरवाइजर आरके मिश्रा द्वारा प्रताड़ित करने का जो वीडियो जारी किया है, उसी आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है. आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: सोयाबीन पर MSP को लेकर एमपी सरकार घिरी, उज्जैन में BKS निकालेगी 1000 ट्रैक्टरों से रैली