Sehore Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बुधवार को सीहोर में एक दिन में 228 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लेकिन राहत की बात यह कि मरीज जल्द रिकवर भी हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव मिले मरीजों में वेरिएंट का पता नहीं लगा पा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में संक्रमितों की बढ़ रही है. संख्या के बीच डराने वाली बात है कोरोना लेकर लोग अभी भी लापरवाह ही दिखाई दे रहे हैं. लोगों के मुंह पर न मास्क दिखाई दे रहे हैं न बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है.


कोरोना की तीसरी लहर में अबतक 43 बच्चे संक्रमित 


गौरतलब है कि सीहोर जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के 100 मरीज मिले थे वहीं बुधवार को यह संख्या दोगुनी से ज्यादा होकर 228 हो गई. इतने पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई, वहीं इसमें राहत की बात यह है कि जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं. इसमें अस्पतालों में बहुत कम मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेट कर किया जा रहा है इससे अस्पतालों में अभी राहत है.
स्वास्थ्य विभाग की माने तो सीहोर जिले में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अब तक 43 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. जिन्हें दवाएं उपलब्ध करा कर होम आइसोलेट किया गया है. प्रतिदिन सामने आ रहे मरीजों में बच्चे भी संक्रमित मिल रहे हैं.


बिना सुविधाओं के चल रहे हैं कोविड सेंटर


कोरोना की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड में आया है. जिलेभर में कोविड सेंटर बनाया गया है जहां मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर अनभिज्ञ है कि सीहोर छात्रावास में बनाए गए कोविड सेंटर में बिजली और पानी की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है. इतना ही नहीं, इस कोविड सेंटर में जरूरत पड़ने पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.


वेरियंट पता लगाने में प्रशासन फेल


जिले में प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है. दोनों लहर में जिले में 24 घंटे के दौरान इतने मरीज नहीं मिले, जितने 19 जनवरी को मिले इस दिन 228 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 100 का आंकड़ा कोरोना ने बीते चार दिन में दो बार छुआ है. लगातार पॉजिटिव मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है कि पॉजिटिव मरीज किस वैरिएंट से पीड़ित हैं. वहीं जिले भर में 8 व्यक्ति रिकवर हो गए हैं. जिला कोविड प्रभारी डॉ. जागेश्वर कोरी का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में 43 बच्चे संक्रमित मिले हैं, वैरियंट का प्रकार अभी नहीं पता लगा है, लेकिन विभाग अनुमान लगा रहा है कि यह डेल्टा है, जो काफी खतरनाक है इसलिए सजग रहने की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें-


MP New Excise Policy: शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, विदेशी शराब की कीमतों को लेकर आई ये खबर


MP News: मध्य प्रदेश से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को नहीं लगता कोरोना से डर, जानिए कोरोना पर और क्या-क्या कहा