MP News: मध्य प्रदेश के जिला सीहोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम जताखेड़ा में एक दर्दनाक दुर्घटना ने ग्राम वासियों को सदमे में डाल दिया है. यहां महज 2 साल की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. इसे दुर्घटना कहें या लापरवाही, लेकिन घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, मासूम बच्ची अपनी मां के साथ मामा के यहां ग्राम जताखेड़ा आई हुई थी और खेलते वक्त अचानक गंभीर हादसे का शिकार हो गई. बच्ची खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में डूब गई, जिसका ध्यान घर में किसी को नहीं रहा. डूबने से बच्ची ने दम तोड़ दिया.
इस दौरान मामा के परिवार के सभी लोग छत के ऊपर थे और बच्ची नीचे खेल रही थी. जैसे ही बच्ची को ढूंढते हुए घरवाले नीचे पहुंचे तो वह बाल्टी में पड़ी मिली. ये देख सब भौचक्के रह गए और पूरे गांव में मातम छा गया. मासूम की मौत के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद जब सूचना मंडी थाना सीहोर को मिली तो पुलिस मौक पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद जब मासूम का शव वापस लाया गया तो भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सब बच्ची की स्थिति जानना चाहते थे और मामा के घर पहुंच कर दुख व्यक्त करने लगे. इस घटना के चलते आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है. इस दुर्घटना से कई लोग आहत हो रहे हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में जब मंडी थाना प्रभारी हरि सिंह परमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. अब घटना की जांच की जा रही है. प्राथमिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की मृत्यु पानी से भरी बाल्टी में डूबने से हुई है.
यह भी पढ़ें: MP Election: क्या चुनाव से पहले ही गिरेगी शिवराज सरकार? ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री ने दी खुली धमकी