MP News: साल 2023 के अंतिम महीनों में होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है. राज्य में बीजेपी हर मोर्चे पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है. कभी बीजेपी एससी-एसटी वर्ग को साधने का प्रयास कर रही है तो कभी ओबीसी वर्ग और सवर्ण समाज को साधने में जुटी है. इतना ही नहीं बीजेपी धार्मिक पहलू पर भी पूरी तरीके से जोर दे रही है. इसका नजारा गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर में देखने को मिला, जब मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) सीहोर पहुंचे. मंत्री सारंग पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने अगले महीने होने जा रही शिव महापुराण कथा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 


16 फरवरी से होगी कथा


जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय स्थित अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पर शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. शिव महापुराण कथा की शुरुआत 16 फरवरी से होगी. इस दौरान शिव महापुराण कथा के साथ ही रुद्राक्ष वितरण का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पूरी तरह से गंभीर है. बता दें कि पिछले साल आयोजित हुई शिव महापुराण कथा के दौरान सीहोर आए श्रद्धालुओं के सैलाब की वजह से व्यवस्थाओं में खलल पड़ गया था. पंडित प्रदीप मिश्रा मंच से ही रोते हुए नजर आए और उन्होंने श्रद्धालुओं से कथा स्थल पर न आते हुए अपने-अपने स्थानों से ही कथा सुनने की अपील की थी. कथा स्थल व्यवस्थाएं गड़बड़ाने की वजह से सरकार की खासी आलोचना हुई थी, लेकिन अब फरवरी माह में होने जा रही कथा को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार खासी गंभीर है.


मंत्री ने दिए दिशा-निर्देश


बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग गुरुवार को चितावलिया स्थित कुबेश्वर धाम पहुंचे. मंत्री सारंग के साथ नगर पालिका के युवा अध्यक्ष प्रिंस राठौर भी मौजूद थे. मंत्री सारंग ने यहां अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से चर्चा की. इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताई गई समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अफसरों को व्यवस्थाओं के निराकरण के लिए दिशा निर्देश भी दिए.


बता दें कि पिछले वर्ष कुबेश्वर धाम पर आयोजित हुई शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण समारोह के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया था. मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. इतनी बड़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं की वजह से यह व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थी. इस वजह से इंदौर-भोपाल हाईवे पर कई घंटों का जाम लगा था. अब व्यवस्थाएं न डगमगाएं इसी के चलते गुरुवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सीहोर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham: जानें कौन हैं बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, क्या है मदिंर का इतिहास?