Water Park Charge Hiked in Sehore: होली के मौके पर लोगों को बड़ा तोहफा मिला है. रंगों के त्योहार से पहले सरकार ने बड़ी राहत देते हुए स्विमिंग पूल और वाटर पार्क से प्रतिबंध हटा लिया. बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को स्विमिंग पूल और वाटर पार्क की याद शिद्दत से आ रही थी. कोरोना वायरस के कारण पिछले दो वर्षों से सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा था. मगर अब स्विमिंग पूल और वाटर पार्क से प्रतिबंध हटा लिया गया है. दो साल पहले मार्च के महीने में कोरोना महामारी फैलने पर तुरंत स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. कोरोना की पहली लहर पर काबू पाने के बाद कई प्रतिबंध हटाए गए मगर वाटर पार्क और स्विंग पूल पर प्रतिबंध जारी रहा.


वाटर पार्क और स्विमिंग पूल से हटा प्रतिबंध


पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिबंधों का दायरा और बढ़ता गया. बाजार, शॉपिंग कॉंपलेक्स, मॉल, स्कूल, कॉलेज, क्लब पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि प्रतिबंध से छूट मिलने पर भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए. इसके बावजूद वाटर पार्क और स्विंग पूल पर प्रतिबंध अब तक जारी था. लेकिन सरकार के फैसले से हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है. मध्यप्रदेश में वाटर पार्क खुल गए हैं. सीहोर जिले में वाटर पार्क के खुलते ही लोगों की भीड़ गर्मी को मात देने के लिए उमड़ पड़ी है. गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग परिवार के साथ स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का आनंद लेने जाते हैं.


Holi 2022: महिला समूह ने सीहोर की होली को बनाया खास, पलाश के फूलों से तैयार रंग और गुलाल की हुई बारिश


वाटर पार्क का आनंद लेना जेब पर हुआ भारी  


सीहोर वाटर पार्क पहुंचे भोपाल के अमित सोनी, महेश, दिलीप जैन का कहना है कि लंबे समय से सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे थे. कोरोना का संक्रमण अब लगभग खत्म हो चुका है. ऐसे में लोगों को सरकार की तरफ से मिली छूट बड़ी राहत लेकर आई है. बच्चे 2 साल से वाटर पार्क में आने का इंतजार कर रहे थे. आज फैमिली के साथ हर सभी लोग सीहोर वाटर पार्क आए हैं लेकिन दुख की बात है कि महंगाई के बीच सीहोर वाटर पार्क ने एकदम रेट भी बढ़ा दिए हैं. पहले 350 रु वाटर पार्क का चार्ज लगता था लेकिन अब 500 रु कर दिया गया है. एकदम 150 रु बढ़ाने का फैसला समझ से परे है. 


Indore Holi 2022: इंदौर में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली, ऐसे मनाया रंगों के त्योहार का जश्न