MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. सीहोर में आज सुबह 10 बजे चरखा लाइन स्थित दो जर्जर मकानों के बीच बनी दीवार पड़ोसी के घर पर भरभराकर गिर गयी. हादसे में बुजुर्ग महिला चंद्रकांता शर्मा दब गयी. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. तमाम प्रयास के बावजूद महिला को मलबे से नहीं निकाला जा सका है. नगर पालिका का अमला मलबा हटाने के काम में जुटा है. मौके पर एंबुलेंस को बुला लिया गया है.
दीवार के मलबे में दबी महिला का रेस्क्यू
मलबे से निकलने के बाद महिला को अस्पताल भेजा जायेगा. दो दिन पहले भी कटनी में बाढ़ की वजह से कई घर गिर गये थे. पन्ना की निरंकार नदी में बोलेरो कार बह गई. ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई. विदिशा में बेतवा नदी के तट पर मंदिर डूब गए. नदी के पुल पर तीन फीट ऊपर से पानी बह रहा है. कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है. राजधानी भोपाल में भी सुबह से बरसात हो रही है. सड़कों पर पानी पानी नजर आ रहा है. खेत भी तालाब में तब्दील नजर आ रहे हैं.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ
मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल, जबलपुर, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला और सिवनी में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. बाकी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ठगों के निशाने पर MP के नए मंत्री, रामनिवास रावत से फोन कर मांगे गए 5 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा