Sehore Weather Update: सीहोर में कड़ाके की ठंड जारी, घने कोहरे के कारण थमे पहिए, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सीहोर में आगे दो से तीन दिन इसी तरह ठंडक रहेगी. उत्तरी पूर्वी हवा से शहर का मौसम बदल गया है. शहर में घना कोहरा होने के कारण दृश्यता 20 से 25 मीटर ही है.
![Sehore Weather Update: सीहोर में कड़ाके की ठंड जारी, घने कोहरे के कारण थमे पहिए, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम sehore witnessing heavy cold as fog curtailed throughout the day and forecast says this ANN Sehore Weather Update: सीहोर में कड़ाके की ठंड जारी, घने कोहरे के कारण थमे पहिए, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/2f3c870faf24956e5a4147d2cdca0df9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore Weather Update: सीहोर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रविवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई है. सुबह से ऐसा लग रहा है जैसे शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. दृश्यता (विजिबिलिटी) भी सिर्फ 25 मीटर तक ही रह गई है, जिस कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. ये शहर का हाल है, वहीं हाईवे पर तो दृश्यता और भी कम है. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिस कारण लोगों को काफी ठंड का अहसास हुआ है. कई जगह लोग अलाव के सहारे ही बैठे नजर आए. बता दें कि ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार आगे दो से तीन दिन इसी तरह ठंडक रहेगी. उत्तरी पूर्वी हवा से शहर का मौसम बदल गया है. शहर में घना कोहरा होने के कारण दृश्यता 20 से 25 मीटर ही है. हालत ये है कि पास ही खड़ा व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा है.
48 घंटे और रहेगा ठंड का कहर
शहर को दो दिनों तक और ठंड का कहर झेलना होगा क्योंकि उत्तरी हवा 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है. इससे ठंड का एहसास हो रहा है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. बीती रात के समय भी हाड़ कंपाने वाली ठंड थी.
किसानों को दी सलाह
किसान कल्याण व कृषि विभाग ने बताया कि सर्दी के मौसम में पानी का जमाव हो जाता है, जिससे कोशिकाएं फट जाती हैं, पौधों की पत्तियां सूख जाती हैं, परिणाम स्वरूप फसलों में भारी क्षति हो जाती है. कृषि विभाग ने बताया कि पाले के प्रभाव से पौधों की कोशिकाओं में जल संचार प्रभावित होता है. प्रभावित फसल अथवा पौधें का बहुभाग सूख जाता है जिससे रोग व कीट का प्रकोप बढ़ जाता है. पाले के प्रभाव से फल फूल भी नष्ट हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)