Jabalpur News: कलेक्टर के नाम पर मैसेज भेजकर अधिकारी से मांगे रुपये, एफआईआर दर्ज, इस शहर से किया था कॉल
Jabalpur News: जबलपुर में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक अनजान नंबर से कॉल आया. बातचीत में कॉलर ने खुद को कलेक्टर बताया. बाद में उसने मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की.
जबलपुर: सिस्टम लचर होने के चलते सायबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. वे बेखौफ लोगों को निशाना बनाकर लाखों की ठगी कर रहे हैं.कानून से बेफिक्र होकर सायबर ठगों के द्वारा अब खुलेआम आला प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officer) का नाम लेकर भी ठगी का प्रयास किया जा रहा हैं. जबलपुर (Jabalpur) में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को कलेक्टर के नाम पर ठगने की कोशिश की गई है. एक अनजान नंबर से आए कॉल के जरिए ठग ने खुद को कलेक्टर बताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी से पहले बात की और फिर मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस के मुताबिक फोन कॉल के बाद जालसाज ने मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की. शक होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसकी सूचना तत्काल ओमती थाने में दी. महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एमएल मेहरा ने थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आया और उसने खुद को कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी बताते हुए रुपयों की डिमांड की. शक होने पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने कलेक्टर से इसकी तस्दीक की. मामला साइबर ठगी का समझ में आने के बाद उन्होंने पुलिस में इसकी रिपोर्ट की.
ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात सायबर ठग की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी के पास जिस नंबर से फोन आया था, वह कोलकाता में काम कर रहा है. इसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें
New Train: उधना-रीवा के बीच चलेगी समर स्पेशल, 7 फेरे लगाएगी यह ट्रेन, यहां जानिए पूरा टाइम टेबल