International Older Persons Day 2022: हर साल 1 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस (World Elders Day) या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day For Older Persons) मनाया जाता है. आज का दिन बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अच्छा मौका होता है. कार्यक्रम के जरिए परिवार और समाज में सीनियर सिटीजन की अहमियत बताई जाती है. आज जबलपुर में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सौ वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं का सम्मान किया. सीनियर सिटीजन को कलेक्टर ने शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि जबलपुर जिले में 28 मतदाता 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है. कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
सौ वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं का सम्मान समारोह
वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी ने शतायु मतदाताओं का हालचाल जाना और उनके स्वस्थ, लंबे जीवन की कामना की. उन्होंने शतायु मतदाताओं से मतदान का अनुभव भी जाना. वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की हिदायत पर किया गया था. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, उप आयुक्त अनूप कुमार पांडे और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन वीसी के जरिये वरिष्ठ मतदाताओं से जुड़े. उन्होंने बुजुर्गों से बातकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
बाकी वरिष्ठ मतदाताओं के घर भेजा जाएगा शाल और श्रीफल
स्वास्थ्य के आधार पर चार शतायु मतदाताओं को समारोह में आमंत्रित किया गया था. कलेक्ट्रेट तक उनको लाने की विशेष व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय ने की थी. बाकी वरिष्ठ मतदाताओं को जिला प्रशासन के अधिकारी आज उनके घर जाकर शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित करेंगे. शतायु मतदाताओं के सम्मान समारोह में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, जिला निर्वाचन कार्यालय के मतदाता जागरूकता क्लब के समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव और सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे.