IPS अफसर मनीष शंकर शर्मा का निधन, CM मोहन यादव ने जताया शोक
Manish Shankar Sharm: मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके पिता कृपा शंकर शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके थे.

IPS Manish Shankar Sharma Passed Away: मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे और उनका निधन बीमारी के बाद हुआ है. मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अपने नियमित जांच के लिए दिल्ली गए थे, जहां देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.
मनीष शंकर शर्मा एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था. वह मध्य प्रदेश के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता कृपा शंकर शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके थे.
सीएम ने जताया दुख
मनीष शंकर शर्मा के निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है.
मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, रेल श्री मनीष शंकर शर्मा जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 17, 2025
पुलिस सेवा में तत्पर्य एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी का असमय चले जाना निश्चित ही प्रदेश और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को… pic.twitter.com/VyCtyPlOwH
आतंकवाद रोधी विषयों पर था विशेष अनुभव
मनीष शंकर शर्मा ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय मामलों और सार्वजनिक नीति में पीजी की उपाधि प्राप्त की थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद रोधी विषयों पर उन्हें विशेष अनुभव था. उनका 25 सालों का अनुभव रहा है. उन्हें अमेरिका के सैन डिएगो के मेयर द्वारा सम्मानित किया गया था.
परिवार में हैं उनकी पत्नी और दो बेटे
अमेरिका-भारत संबंधों को बढ़ाने में उनके योगदान के सम्मान में 20 जुलाई 2015 को मनीष एस शर्मा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी. दिवंगत आईपीएस अधिकारी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
सूत्रों के अनुसार, शर्मा का निधन अचानक हुआ, जिससे उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा धक्का लगा है. उनके निधन की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आया युवक, इंस्टा लाइव पर किया सुसाइड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
