IPS Manish Shankar Sharma Passed Away: मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे और उनका निधन बीमारी के बाद हुआ है. मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अपने नियमित जांच के लिए दिल्ली गए थे, जहां देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.


मनीष शंकर शर्मा एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था. वह मध्य प्रदेश के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता कृपा शंकर शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके थे.


सीएम ने जताया दुख


मनीष शंकर शर्मा के निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है.






आतंकवाद रोधी विषयों पर था विशेष अनुभव
मनीष शंकर शर्मा ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय मामलों और सार्वजनिक नीति में पीजी की उपाधि प्राप्त की थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद रोधी विषयों पर उन्हें विशेष अनुभव था. उनका 25 सालों का अनुभव रहा है. उन्हें अमेरिका के सैन डिएगो के मेयर द्वारा सम्मानित किया गया था.


परिवार में हैं उनकी पत्नी और दो बेटे
अमेरिका-भारत संबंधों को बढ़ाने में उनके योगदान के सम्मान में 20 जुलाई 2015 को मनीष एस शर्मा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी. दिवंगत आईपीएस अधिकारी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.


सूत्रों के अनुसार, शर्मा का निधन अचानक हुआ, जिससे उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा धक्का लगा है. उनके निधन की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है.


ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आया युवक, इंस्टा लाइव पर किया सुसाइड