Indore: IND-AUS टेस्ट मैच के लिए इंदौर आए वरिष्ठ पत्रकार की होटल में मौत, हार्ट अटैक की आशंका
MP News: मृतक पत्रकार के सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर को मंगलवार सुबह की उड़ान से इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना होना था. दिनाकर के परिवार में उनके बुजुर्ग पिता हैं.
![Indore: IND-AUS टेस्ट मैच के लिए इंदौर आए वरिष्ठ पत्रकार की होटल में मौत, हार्ट अटैक की आशंका Senior journalist came to Indore for India australia Test match found dead in hotel heart attack suspected ANN Indore: IND-AUS टेस्ट मैच के लिए इंदौर आए वरिष्ठ पत्रकार की होटल में मौत, हार्ट अटैक की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/4bf1205064ad9f8ac40755ad41d129a61678192891425584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: अंग्रेजी के एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ खेल पत्रकार की इंदौर के एक होटल में मौत हो गई और पहली नजर में लगता है कि उन्होंने दिल के दौरे से दम तोड़ा. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सम्पत उपाध्याय ने बताया कि 'द हिंदू' के वरिष्ठ उप संपादक (खेल) एस. दिनाकर (57) विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के कमरे में सोमवार को बेसुध हालत में मिले और नजदीकी अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी ने बताया,‘पहली नजर में लगता है कि चेन्नई निवासी दिनाकर की मौत होटल में दिल के दौरे से हुई. हमें घटनास्थल पर फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.’डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने दिनाकर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और उनकी मौत के मामले की जांच जारी है.
9 मार्च के टेस्ट मैच की कर रहे थे तैयारी
इस बीच, मृतक पत्रकार के एक सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्पर्धा के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की रिपोर्टिंग की थी और 9 मार्च से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए वह अहमदाबाद निकलने की तैयारी कर रहे थे.
परिवार में हैं बुजुर्ग पिता
सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर को मंगलवार सुबह की उड़ान से इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना होना था. उन्होंने बताया कि दिनाकर के शोकसंतप्त परिवार में उनके बुजुर्ग पिता हैं. क्रिकेट के कवरेज के लिए दुनिया भर में घूम चुके दिनाकर अपनी मौत से पहले इसी खेल के बारे में लिख रहे थे. इंदौर के होलकरकालीन क्रिकेट की विरासत पर केंद्रित उनका अंतिम आलेख उनके निधन की खबर के साथ उनके मीडिया संस्थान ने मंगलवार को प्रकाशित किया.
सोमवार को ही सहकर्मी से की थी बात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने दिनाकर को श्रद्धांजलि देते हुए बताया,‘इंदौर के पूर्व होलकर शासकों की क्रिकेट टीम के खेल के आक्रामक अंदाज के बारे में दिनाकर ने सोमवार को ही मुझसे बात की थी.' उन्होंने बताया कि दिनाकर उनके साक्षात्कार के लिए उनसे मिलने आने वाले थे, लेकिन उन्होंने बाद में तय किया कि वह फोन पर ही उनसे बात करेंगे.
यह भी पढ़ें: Ladli Bahana Yojana: लाडली बहना योजना में दलाली पड़ेगी महंगी, CM शिवराज की दो टूक, जानें आवेदन की तारीख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)