जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में पान-गुटखा और बीड़ी-सिगरेट की अवैध दुकान सजती है.यह खुलासा सोमवार को सिगरेट और गुटखा लेकर पहुंचे दो प्रहरियों को सर्चिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद हुआ.इस कार्रवाई के बाद जेल में हड़कंप का माहौल है.पकड़े गए प्रहरियों ने सर्चिंग टीम पर दबाव बनाते हुए धक्का-मुक्की भी की. इस वजह से कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी तुरंत जेल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को दी गई. इसकी सूचना पाकर अधिकारी भी मुख्य द्वार पर पहुँच गए.सूत्रों की मानें तो पकड़े गए दोनों प्रहरी अधिकारियों के करीबी हैं, इसलिए उनका निलंबन करने की बजाय फिलहाल विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है.
जेलर मदन कमलेश के मुताबिक सोमवार की सुबह 6 से 10 बजे की ड्यूटी के दौरान सेन्ट्रल जेल के मुख्य द्वार पर हवलदार संजय तिवारी कर्मचारियों की तलाशी ले रहे थे.इसी दौरान प्रहरी देवेंद्र अग्रवाल पहुँचा.उसके पास 20 तम्बाकू वाले गुटखे और पान मसाला के पाउच मिले.इसी तरह साढ़े सात बजे वेल्डिंग इंचार्ज प्रहरी गनेश विश्वकर्मा की तलाशी में बीड़ी और सिगरेट के पैकेट जब्त किए गए. दोनों प्रहरियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
गुटखे के एक पाउच की कीमत 200 रुपए
बताया जाता है कि जेल के अंदर तम्बाकू वाले गुटखे और पान मसाले के पाउच महंगी कीमत पर बिकते हैं.एक गुटखे की कीमत 200 से 250 रुपए होती है.वहीं, पान मसाले का एक पाउच 50 से 100 रुपए में बेचा जाता है.अफीम की गोली, बीड़ी का बंडल और सिगरेट के पैकेट 200 से 500 रुपये में बेचे जाते हैं.
MP News : साढ़े 14 घंटे में हुआ देवराज का लिवर ट्रांसप्लांट, पिता ने जताया एबीपी न्यूज का आभार