MP Cow Slaughter Case: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 65 गायों की हत्या के मामले में नागपुर कनेक्शन सामने आया है.  पुलिस का दावा है कि इसकी साजिश नागपुर में रची गई थी. इस मामले में नागपुर निवासी पांच 5 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. वे सभी अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. इन पांचों पर सिवनी एसपी ने 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम जिले का सद्भाव बिगाड़ने के इरादे से किया गया था.


बता दे कि सिवनी जिले में 65 गोवंश की बेरहमी से हत्या के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार ने बेहद सख्त कार्रवाई की है. सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश सिंह को हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एडी डीआईजी (सीआईडी) पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है.


5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
जबलपुर जोन के आईजी अनिल कुमार कुशवाह ने सिवनी में रविवार (23 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मामले की गहन विवेचना की जा रही है. इस मामले में जो भी नए तथ्य सामने आएंगे,  उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारी निवासी वाहिद खान पिता वाजिद खान (28 वर्ष) ने इस पूरे मामले में मुख्य भूमिका निभाई थी. उसने नागपुर निवासी फरार आरोपी इसरार अंसारी से गौवंश खरीदने के लिए घटना के पूर्व 30 हजार रुपए एडवांस में लिए थे. 


नागपुर के आरोपी घरों पर ताला लगाकर फरार
इसके बाद वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती और रामदास उइके के साथ मिलकर गौवंश उपलब्ध कराए एवं घटना को अंजाम दिया था. पुलिस विवेचना में यह भी सामने आया है कि कामठी महाराष्ट्र निवासी अब्दुल मजीज तवेरा गाड़ी से 17 जून को आरोपी इसरार के कहने पर नागपुर के मौमिनपुरा में रहने वाले पांच फरार आरोपियों वसिउल्ला अब्दुल पिता लतीफ अंसारी, मोहम्मद वकील अहमद पिता वली अहमद, मोइनुद्दीन पिता मोहम्मद इसराइल, कलंदर अन्सारी पिता मंजूर अन्सारी तथा मुईन अन्सारी को सिवनी लेकर आया था.


पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नागपुर के अलग-अलग स्थानों पर धावा भी बोला. इस मामले में नागपुर निवासी जिन 5 लोगों की संलिप्तता सामने आई है, वे सभी अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में टीमों को लगाया गया है.


गौवंश की हत्या मामले में कार्रवाई जारी
बता दें कि सिवनी में 2 थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों 65 गौवंश की नृशंस हत्या के मामले में शासन-प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. गौ हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एडी डीआईजी (सीआईडी) पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में उच्च स्तरीय एक जांच दल का गठन किया है.


उच्च स्तरीय जांच दल सिवनी पहुंचा और मौके पर जाकर जांच शुरू की. वह उन स्थानों पर भी पहुंचा, जहां गौवंश के शव पाए गए थे. जांच दल ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत भी की है. इसके साथ ही गोपनीय प्रतिवेदन भी तैयार किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस आज, कार्यक्रम में शामिल होंगे CM मोहन यादव, आदिवासी लोक कलाओं की प्रस्तुति