Madhya Pradesh News: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर्व अभी आने वाला है लेकिन मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) मालवा में मातम के बीच रक्षाबंधन का ऐसा पर्व मना जो देखकर सभी की आंखें नम हो गईं. निशांक राठौड़ के शव को उनकी दो बहनों ने राखी बांधकर अंतिम विदाई दी. बता दें कि, मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले के बरखेड़ा इलाके में मिली निशांक राठौर की संदिग्ध हालत में लाश के मामले को अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है. इसी बीच जब निशांक के शव को अंतिम संस्कार के लिए नर्मदा पुरम जिले के सिवनी मालवा ले जाया गया तो वहां से झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं. 


बहनों ने लाश को बांधी राखी
निशांक राठौड़ अपने परिवार का एकमात्र चिराग था. निशांक की लाश जब उसके घर पहुंची, तो दोनों बहनों ने राखी बांधने के बाद उसे अंतिम विदाई दी. इस घटना से दोनों बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. पूरा परिवार इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि निशांक आत्महत्या कर सकता था. उधर गृह मंत्रालय ने पूरे मामले को समझाने के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित कर दी है.






MP News: भोपाल के बीटेक छात्र की मौत मामला उलझा, पिता ने पूछे ये तीन सवाल, कौन देगा जवाब?


सभी की आंखें हुईं नम
निशांत के जानने वालों ने बताया कि, वह काफी हंसमुख और मिलनसार था. उसका परिवार के सभी लोगों से मेल मिलाप था. वह धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. अंतिम संस्करा के दौरान जिसने भी निशान को अंतिम विदाई दी, उन सभी की आंखें नम हो गई. 


PM Modi ने 8 साल की बच्ची से पूछा- मैं क्या करता हूं? जवाब सुनकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री