Vivah Muhurat 2023: मकर संक्रांति पर्व के साथ ही खरमास का समापन हो गया है. खरमास के चलते शुभ कार्यों पर रोक लगी थी. यह रोक 15 जनवरी को हट गई है. आज 16 जनवरी से विवाह के शुभ अवसर शुरू हो गए हैं और शादी की शहनाईयां गूंजने लगी है. पंडितों के अनुसार जनवरी महीने से लेकर जून माह तक विवाह के 47 शुभ मुहूर्त है. 

 

पंडित गणेश शर्मा के अनुसार आज यानी 16 जनवरी से मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरु हो जाएगा. अप्रैल महीने को छोडक़र जून महीने तक सभी माह में विवाह मुहूर्त है. उन्होंने बताया कि 14-15 जनवरी की मध्यरात्रि को ही मकर के सूर्य में प्रवेश के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो गई है. विवाह का पहला मुहूर्त आज 16 जनवरी से है. इस साल बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा. विवाह के लिए यह अचूक मुहूर्त होता है. माना जाता है कि इस दिन जो जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधते हैं, उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है. बता दें कि बसंत पंचमी के मौके पर विभिन्न संगठन व समाजों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलनों का भी आयोजन कराया जाता है.

 

15 मार्च से फिर शुरू होगा खरमास

 

ज्योतिषों के अनुसार मार्च से अप्रैल महीने तक एक बार फिर खरमास लगेगा. 15 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास होगा. इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेगा. इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे. 

 

जनवरी से जून तक शुभ मुहूर्त

 

बता दें कि जनवरी महीने में आज 16 जनवरी से विवाह मुहर्तों की शुरुआत हो गई है. जनवरी महीने में 16, 17, 18, 22, 25, 27, 30 और 31 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त है. जबकि फरवरी महीने में 1, 6, 17, 22, 23,  मार्च महीने में 5 और 14. मई महीने में 2,3,4,6,7,8,11,15,16,20,21,26,27,28,29 और 30 मई शामिल हैं. इसी तरह जून महीने में 1,3,4,5,7,11,12,13,16,17,22,23,24,25,26 व 27 को जून को विवाह हो सकेंगे. नवंबर में 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं,यानी कुल 5 शुभ दिन उपलब्ध हैं. दिसंबर में 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं,यानी कुल 7 शुभ दिन उपलब्ध हैं. वहीं इस साल चार माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं. ये महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर हैं.