Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या महज इस बात के लिये कर दी क्योंकि उसका फोन बिजी मिल रहा था. घटना जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. देवलोंद पुलिस के अनुसार ग्राम डुंडी डाडी की रहने वाली रेखा सिंह गोंड 31 मार्च को दोपहर में घर से बाहर निकली और वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत थाना देवलोद में दर्ज कराई.
होली के बहाने प्रमिका से मिलने आया
इसके बाद 13 अप्रैल को रेखा की लाश जंगल में एक पेड़ पर लटकी हुई मिली. पुलिस ने दर्ज करके मामला विवेचना में ले लिया. इसी बीच मोबाइल नंबर की जांच करने पर पता लगा कि रेखा सिंह गुजरात में नौकरी करने वाले गांव के ही रमेश साकेत से लगातार बातचीत कर रही थी. पुलिस ने रमेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मृतका से प्यार करता था. मार्च महीने में होली के बहाने उससे मिलने भी आया था और उसे स्मार्टफोन गिफ्ट किया था. 31 मार्च को उसने रेखा को सुबह 9 बजे फोन लगाया तो फोन व्यस्त मिला.
MP News : विदेशों में भी धूम मचा रहा है बड़वानी का केला, लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जंगल में जाकर की हत्या
बाद में आरोपी रमेश ने रेखा को फोन लगाया और फोन व्यस्त होने का कारण पूछा. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद रमेश ने दोपहर में रेखा को जंगल में बुलाया और उसके साथ रेप किया. फिर उसने अपना गिफ्ट किया हुआ मोबाइल वापस ले लिया. इस बात पर दोनों में फिर झगड़ा होने लगा और दोनों पेड़ पर चढ़ गए. इसी बीच रमेश ने रेखा के दुपट्टे से फंदा बनाकर उसे पेड़ से लटका दिया. वह रेखा के मरने का इंतजार करते हुए 45 मिनट तक पेड़ के नीचे खड़ा रहा. जब वह निश्चित हो गया कि रेखा की मौत हो गई है तो वह अपने मामा के घर चला गया.
पूछताछ में जुर्म कबूला
शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया है कि मृतिका रेखा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच करने पर पुलिस ने रमेश साकेत से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. रमेश को ब्यौहारी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस जांच में पता चला कि रमेश स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए गांव में ही रह कर रेखा के परिजनों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का दिखावा भी करता रहा. बाद में पुलिस पूछताछ में रमेश साकेत ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. देवलोद पुलिस ने रमेश के खिलाफ धारा 376, 302 और 201 का अपराध दर्ज किया.
MP News: भोपाल के एक घर में 3 महीने में हुई 5 बार चोरी, जानिए चोरों को क्यों रास आ रहा है यह घर