MP News: मध्यप्रदेश के एक आईएएस (IAS) अफसर आज से तीन दिनों तक पदयात्रा करेंगे. नर्मदा नदी (Narmada River) के किनारे क्षेत्रों की पदयात्रा में अफसर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे. शहडोल (Shahdol) कमिश्रर राजीव शर्मा चार नवंबर से तीन दिवसीय पदयात्रा पर अमरकंटक क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे. शर्मा नर्मदा किनारे रहने वाले ग्रामीणों को नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संदेश देंगे. पदयात्रा के दौरान राजीव शर्मा  नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को मिलनेवाली सुविधाओं का उपयोग करेंगे और ग्रामीणों के साथ रात बिताकर समस्याओं से रूबरू होंगे.


आज से कमिश्नर की तीन दिवसीय पदयात्रा शुरू


कमिश्नर शर्मा का मानना है कि देश भर के श्रद्धालु मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा और स्नान के लिए आते हैं. लेकिन कई बार हम और हमारे अधिकारी नर्मदा किनारे के गांवों तक नहीं पहुंच पाते. इससे नहीं पता चलता कि आने वाले श्रद्धालुओं को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नर्मदा परिक्रमावासी श्रद्धालुओं की पीड़ा जानने के लिए ही तीन दिवसीय पदयात्रा का निर्णय लिया है. तीन दिवसीय पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों और श्रद्धालुओं से आनेवाली दिक्कतों की चर्चा भी करेंगे. आज से शुरू हो रही तीन दिवसीय पदयात्रा के दौरान आईएएस अफसर शर्मा पहले दिन 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और रात में नर्मदा किनारे ग्रामीणों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ ठहरेंगे.


MP News: मवेशी को सार्वजनिक स्थान पर खुला छोड़ना पड़ेगा महंगा, पशुपालक पर कार्रवाई का अध्यादेश जारी


अन्य अफसरों के लिए नजीर बनने जा रही पहल


दूसरे दिन 20 किलोमीटर और तीसरे दिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. कमिश्रर राजीव शर्मा की पहल प्रदेश में अन्य अफसरों के लिए नजीर बन रही है. कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान ग्रामीणों और परिक्रमावासियों ने कई समस्याएं बताईं. समस्याओं को जानने के बाद उन्होंने पदयात्रा का निर्णय लिया. ग्रामीणों का कहना था कि कुल्हाड़ी नदी में पुल नहीं है. पुल होने से डिंडौरी का रास्ता आसान हो जाएगा. इसी तरह नर्मदा किनारे सामुदायिक भवन नहीं है. सामुदायिक भवन बनने से ग्रामीणों और परिक्रमावासियों को काफी राहत मिलेगी. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने तीन दिवसीय पदयात्रा का प्लान बनाया है ताकि ग्रामीणों की समस्याओं को ओर करीब से जाना जा सके.