MP Crime News: शहडोल में कोयला खदान (कालरी) के रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रिटायर्ड कर्मचारी को ठगी का पता बैंक जाने पर चला. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रेमिका और नाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका और नाती मिलकर रिटायर्ड कर्मी को वर्षों से चूना लगा रहे थे. खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाहि निवासी रज्जू सिंह बंगवार कालरी (SECL) से 2010 में रिटायर हुए थे. कुछ समय बाद पत्नी रामोलिया सिंह से अनबन हो गई. रज्जू सिंह ने प्रेमिका नरबदिया सिंह के साथ रहने का फैसला किया. रकम निकालने के लिए रज्जू सिंह प्रेमिका नरबदिया के नाती मिथलेश सिंह को लेकर बैंक जाते थे.


बुढ़ापे के इश्क में गंवाए 44 लाख रुपये


मिथलेश सिंह ने रज्जू सिंह के अनपढ़ होने का जमकर फायदा उठाया. विड्रॉअल फॉर्म पर रज्जू सिंह का अंगूठा लगवाकर मिथलेश सिंह जरूरत से ज्यादा रकम की निकासी करता था. निकासी के बाद रज्जू सिंह को जरूरत अनुसार राशि देकर बाकी रकम मिथलेश सिंह खुद रख लेता. ठगी में रिटायर्ड कर्मचारी की प्रेमिका नरबदिया सिंह भी नाती मिथिलेश के साथ शामिल थी. कुछ वर्षों में 44 लाख रुपये रज्जू सिंह के खाते से निकासी की गई. ज्यादा पैसों की जरूरत होने पर रज्जू सिंह बैंक गए.


प्रेमिका और नाती ने मिलकर लगाया चूना


बैंक में खुलासा हुआ कि रज्जू सिंह के खाते में रकम नहीं है. रिटायर्ड कर्मचारी ने अनुमान लगा लिया कि प्रेमिका नरबदिया सिंह और नाती मिथलेश मिलकर खाते से 44 लाख का गबन कर चुके हैं. थाने पहुंचकर उन्होंने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. बुढार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक पीड़ित रज्जू सिंह और ब्याहता पत्नी रामोलिया ने थाने में गबन की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत पर बुढार पुलिस ने प्रेमिका नरबदिया सिंह और नाती मिथिलेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज धारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


MP News: 'सैलरी निकलवा दो, नहीं तो सब निपट जाओगे...' सीएम शिवराज का पीए बनकर दी धमकी