Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 16 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ पांच लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों में कुछ नाबालिग भी बताए जा रहे हैं. थाना कोतवाली शहडोल में पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों का सुराग देने या गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले को 30 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा की गई है.


शहडोल एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक कोतवाली थाने के अंतर्गत 16 वर्षीय एक छात्रा सोमवार (6 मई) की शाम को कोचिंग के बाद अपने दोस्त के साथ घूमने कल्याणपुर केंद्रीय विद्यालय के समीप जंगल की ओर चली गई थी. छात्रा स्कूटी पर थी और उसका दोस्त अलग बाइक पर था. शाम करीब 7 बजे के बाद पांच युवक उनके पास आए. उन्होंने छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देते हुए उसे किनारे कर दिया. 


इसके बाद दो युवकों ने छात्रा के दोस्‍त को पकड़ लिया और तीन युवक नाबालिग लड़की को जबरन अंदर जंगल की ओर ले गए. इसके बाद सभी पांच आरोपियों ने बारी-बारी नाबालिग छात्रा का गैंगरेप किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा और उसके दोस्त का वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी देकर भाग निकले. फटे कपड़ों में डरी सहमी छात्रा घर पहुंची और परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया.


इन धाराओं में मामला दर्ज
इसके बाद परिजन रात में ही छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने उसकी शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-D, 376(2)N, 376(DA), 5(G), 6 पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत शिकायत दर्ज क. वहीं छात्रा को इलाज के लिए रात में ही अस्पताल ले जाया गया. कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


एडीजीपी डीसी सागर द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक शहडोल और जांच टीम को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.



ये भी पढ़ें: Jabalpur: गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले शख्स पर फूटा ससुराल वालों का गुस्सा, कोर्ट में किया जानलेवा हमला