Shahdol News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के शहडोल (Shahdol) जिले में सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद शव से लिपटी मां को एक पुलिस वाले ने थप्पड़ मार दिया. मामला बिगड़ने पर शहडोल एसपी ने थप्पड़बाज पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया है. वहीं बच्चे को गोद मे लेकर रोती-बिलखती मां का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. सीधी के पेशाबकांड के बाद शहडोल की यह घटना भी शिवराज सरकार के लिए मुसीबत बन सकती है.
दरअसल, मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना शहड़ोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की है. यहां के गलहथा के मौहार टोला में 12 वर्षीय बालक अमन सिंह को सांप ने काट लिया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बताया गया है कि पुलिस अमन के शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहती थी, लेकिन उसकी मां उसके शव को अपने से अलग नहीं कर रही थी. तभी वहां मौजूद एक खाकी के गुमान में चूर हेड कॉन्सटेबल ने लाचार और दुखी मां को थप्पड़ जड़ दिया.
खाकी का रौब में दुखी मां को जड़े थप्पड़
मामला जिले में बैठे पुलिस अधिकरियो के संज्ञान में आने के बाद उस बेरहम दिल हेड कॉन्सटेबल को लाइन अटैच कर खानापूर्ति कर ली गई. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बालक की मौत के बाद मां ने अपना सुध-बुध खो दी. कुछ देर बाद बालक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो मां अपने बच्चे को छोड़ नहीं रही थी. तभी पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जैतपुर थाने के हेड कॉन्सटेबल संतोष सिंह परिहार ने खाकी का रौब दिखाते हुए मां को ही थप्पड़ जड़ दिए
हेड कॉन्सटेबल के इस बर्ताव के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस डैमेज कंट्रोल में लग गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया है कि परिजनों की शिकायत पर हेड कॉन्सटेबल संतोष सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया गया है.