Shahdol News: शहडोल में पुलिस वाले से रेंजर ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त की कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप
लोकायुक्त ने जयसिहंनगर रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. रेंजर ने उप निरीक्षक से ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पुलिसकर्मी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी.
Shahdol News: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. ताजा मामला शहडोल जिले का है. लोकायुक्त की टीम ने जयसिहंनगर रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. रिश्वतखोर रेंजर के खिलाफ कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि रेंजर महेंद्र यादव ने टैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज पुलिस विभाग के उप निरीक्षक (SI) कृष्णकांत तिवारी से रिश्वत मांगी थी. निरीक्षक कृष्णकांत ने रिश्वतखोरी की शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी. शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी का अरविंद सिंह परिहार परिचित है.
रिश्वत न देने पर रेत चोरी का बनाया मामला
परिहार कृष्ण कुमार तिवारी का ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर 6 अक्टूबर 2021 को ग्राम ठेगहरा अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था. वन परीक्षेत्र जयसिंह नगर के वन कर्मचारियों ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को रेत के आरोप में पकड़ लिया. छोड़ने के एवज में वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के रेंजर महेंद्र यादव ने प्रति ट्रैक्टर 50- 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. लेकिन रिश्वत न देने पर दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ रेत चोरी का केस बना दिया. शिकायतकर्ता को रेंजर ने बातचीत में बताया कि अब 50-60 हजार से काम नहीं चलेगा बल्कि डेड़ दो लाख रुपए देने पड़ेंगे.
MP News: मध्य प्रदेश के 2228 अस्पतालों में पेयजल की व्यवस्था नहीं, छिंदवाड़ा जिले की स्थिति बदतर
लोकायुक्त ने रेंजर को रिश्वत लेते धर दबोचा
ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज में रिश्वतखोरी की शिकायत आवेदक ने लोकायक्त में कर दी. शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने करवाया. रिश्वत की मांग सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने रेंजर महेंद्र यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया.
कार्रवाई में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे समेत 15 सदस्य शामिल रहे. निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी ने 6 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. ट्रैक्टर टॉली छोड़ने के लिए रेंजर पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत पर आज दबिश देकर रंगे हाथ रेंजर को पकड़ लिया गया है और आगे कार्रवाई जारी है.