Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने कहा कि प्रदेश में भर्तियां चल रही हैं लेकिन सभी को शासकीय नौकरी मिलना संभव नहीं है, इसलिए हम ऋण उपलब्ध कराकर युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं. विकास कार्य तो होंगे ही, अब रोजगार देने का भी अभियान शुरू किया गया है. बीते 2 महीने में 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा गया है.


सीएम ने और क्या कहा
शहडोल के पॉलीटेक्निक मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही. हर माह में एक दिन रोजगार दिवस मनाने के संकल्प के साथ उन्होंने कहा कि अगला रोजगार दिवस 29 मार्च को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैक्ट्रियों और छोटे उद्योगों का जाल फैलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वसहायता समूहों की बहनें अच्छा काम कर रही हैं. जल्द ही इन समूहों को राशन (पीडीएस) दुकानें दी जाएंगी. 


दिया जा रहा लोन-सीएम
सीएम ने कहा, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इस वर्ष एक लाख बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा. इसमें रिटेल और सर्विस सेक्टर में एक से 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है, इसका 3 फीसदी ब्याज सरकार देती है. इस दौरान प्रदेश भर में पांच लाख छह हजार लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन वितरित किया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी 52 जिले जुड़े हुए थे. मुख्यमंत्री ने शहडोल संभाग में 617 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.


50 दिन में 10 लाख को जोड़ा रोजगार से-मंत्री
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40-50 दिन में ही साढ़े 10 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने का यह काम अनूठा और दुनिया में अपने तरह का सम्भवतः पहला उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेश को रोजगार सम्पन्न बनाकर युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने की यह पहल बेजोड़ है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने लोन लेकर अपना काम शुरू करने वाले चार जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी किया. कार्यक्रम में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें:


Journalism Courses Fees In Jamia: दिल्ली के जामिया में MCRC और हिंदी विभाग में होते हैं मीडिया के कई कोर्स, जानिए- सभी के अलग-अलग फीस


Rajasthan News: बीजेपी विधायकों ने लौटाए गहलोत सरकार के दिए आईफोन-13, अब सरकार की ओर दिया गया यह जवाब