Shahdol: 'पूरे देश में लोग कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं', CM शिवराज का भारत जोड़ो यात्रा पर तंज
MP News: आज 21 सितंबर बुधवार को सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के काम गिनाए और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना.
CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न जिलों के अंतर्गत आने वाली नगरीय निकायों नगर पालिका और नगर निगम में आगामी 27 सितंबर को निकाय चुनाव संपन्न होने हैं. कुछ नगर पालिका और नगर परिषदों का कार्यकाल बाद में संपन्न हुआ है उनके लिए 27 सितंबर को मतदान कराया जाएगा.
इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, रतलाम, सिंगरौली, सागर, बेतूल और छिंदवाड़ा शामिल हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जोर-शोर से चुनावी सभाएं कर रहे हैं. आज 21 सितंबर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में जाकर जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी तो हमने शहडोल को संभाग बनाकर विकास को गति देने और मेडिकल कॉलेज देने का काम किया.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर किया तंज
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा आज भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इसी कांग्रेस ने 1947 में सत्ता की चाह में भारत को तोड़ने का काम किया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और पूरे भारत में कांग्रेस को लोग छोड़ छोड़कर जा रहे हैं. रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम हर गरीब के लिए किया. 'मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान' के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. जिन गरीबों के पास रहने की जमीन नहीं है उनको मुख्यमंत्री आवासीय भू-खण्ड अधिकार योजना के अंतर्गत भूखण्ड देकर जमीन का मालिक बनायेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा शहडोल को मेडिकल कॉलेज दिया भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने दिया. उन्होंने कहा कि कोविड के समय अगर मेडिकल कॉलेज नहीं होता तो जनता की हालत क्या होती. मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई ताकि गरीब के बच्चे भी पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बन सकें. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों मन लगाकर तुम केवल पढ़ाई करो, तुम्हारी शिक्षा की राह में कोई बाधा नहीं आने दूंगा.
शहडोल को हाईटेक बनाने की बात कही
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि शहडोल में विकास के जितने चिह्न दिखाई दे रहे हैं यह सारे के सारे बीजेपी की सरकार ने स्थापित किए हैं. कांग्रेस तोड़ती है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जोड़ती है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, तुम नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनो. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में हमारे युवा बेटे-बेटियों को बैंक लोन देगा और इसकी गारंटी हमारी सरकार देगी और ब्याज पर सब्सिडी भी देगी. उन्होंने शहडोल को ग्रीन स्मार्ट और हाईटेक बनाने की बात भी कही. सीएम ने कहा कि आधारभूत ढांचों के विकास से लेकर आपके जीवन को सुगम बनाने वाले प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Bhopal News: महज 15 रुपये में घर बैठे मंगवाएं आय और जाति सर्टिफिकेट जैसे कई इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट