Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 108 एम्बुलेंस से नशीले इंजेक्शन की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशीले इंजेक्शन को भोपाल से ट्रेन के जरिए पड़ोस के जिले उमरिया ले आए थे. इसके बाद यहां से एम्बुलेंस से शहडोल ले जा रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया था.
शहडोल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एंबुलेंस के जरिए नशे की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एम्बुलेंस से कुल 255 नग इंजेक्शन बरामद किए गये है. नशीले इंजेक्शन के साथ 108 सेवा की एंबुलेंस भी जब्त कर ली गई है. बता दें शहडोल जिले में नशे का कारोबार करने वाले शातिर लोगों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. अब नशे के सौदागर मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस के जरिए नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे हैं.
एंबुलेंस से हो रही तस्करी
पुलिस ने बताया कि शहडोल जिले के कल्याणपुर निवासी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय नशीले इंजेक्शनों की खेप ट्रेन के माध्यम से भोपाल से लेकर शहडोल आ रहे थे. शहडोल स्टेशन पर किसी की नजर उन पर ना पड़े, इसलिए बेहद चालाकी के साथ तस्करी कर रहे थे. तीनों आरोपी नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग को लेकर उमरिया जिले के पाली के समीप मुदरिया रेलवे स्टेशन पर ही उतर गए. यहां पर पहले से प्लानिंग के तहत चालक विजय केवट 108 एंबुलेंस लेकर उनका इंतजार कर रहा था. इसके बाद तीनों 108 एंबुलेंस में सवार होकर नशे की खेप को लेकर शहडोल जा रहे थे.
255 नग नशीले इंजेक्शन बरामद
बताया जा रहा है कि आकाशवाणी के समीप शहडोल पुलिस ने एंबुलेंस रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें से नशीले इंजेक्शनों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस एम्बुलेंस से कुल 255 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. ये इंजेक्शन बिक्री के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित हैं. इस मामले में शहडोल पुलिस ने राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय के साथ एम्बुलेंस चालक विजय केवट को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त किए इंजेक्शन और एम्बुलेंस की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: जबलपुर के सरकारी हॉस्पिटल में ब्लड को बेच रहे थे वार्ड बॉय, अस्पताल प्रबंधन ने लिया कड़ा एक्शन