MP News: शहडोल पुलिस का 'Operation Prahar', डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ पकड़े गये 8 आरोपी
Shahdol News: शहडोल पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 8 लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. दो लोग मौके से फरार बताये जा रहे हैं.
![MP News: शहडोल पुलिस का 'Operation Prahar', डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ पकड़े गये 8 आरोपी shahdol police arrest 8 people in operation prahar and seize heavy ganja sohagpur police amlai police ANN MP News: शहडोल पुलिस का 'Operation Prahar', डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ पकड़े गये 8 आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/6b8b96287bc07ab8949bca14de6bb2ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahdol Police Seize Ganja: ऑपरेशन प्रहार के तहत मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस (Shahdol Police) ने गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 1 क्विंटल 61 किलो गांजा (Ganja) सहित दो लग्जरी गाड़ी व 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वही दो लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. बता दें कि गांजे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई जिले की अमलाई व सोहागपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की है.
सोहागुर पुलिस ने एक मामले में 8 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले से ब्यौहारी की ओर जा रहे गांजे की खेप को सोहागपुर पुलिस ने यूनिवर्सिटी तिराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपी लग्जरी गाड़ियों में गांजा लेकर देवरी की ओर जा रहे थे. पकड़े गए लग्जरी गाड़ियों से सुहागपुर पुलिस ने 1 क्विंटल 52 किलो गांजा सहित दो लग्जरी कार के साथ छह आरोपियों, अमित पटेल, राजकुमार, संकेत पटेल, अजीत सिंह, रवि शंकर पटेल और बबलू बैगा को किया गिरफ्तार है. वहीं लकी उफ रजत और प्रेम लाल मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में सोहागपुर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ 20, 25, 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
MP Politics: 'कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा', नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के अभियान पर बोला हमला
अमलाई पुलिस ने दो को पकड़ा
इसी प्रकार ऑपरेशन प्रहर के तहत अमलाई पुलिस ने अनूपपुर जिले के बरगंवा से गांजा लेकर शहडोल की तरफ आ रहे दो लोगों को पकड़ा. पुलिस ने यहां 9 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक बाइक जब्त कर गुड्डू उर्फ सनत सिंह व राजकुमार मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ 8/20, 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया गया है. इस मामले की जानकारी डीसी सागर एडीजीपी शहडोल रेंज ने दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)