Shahdol News: शहडोल में बढ़ा रेत माफिया का आतंक, खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचा, मौके पर मौत
MP News: शहडोल में अवैध रेत के खनन को रोकने गए पटवारी पर माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पटवारी के ऊपर चढ़ाने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है.
![Shahdol News: शहडोल में बढ़ा रेत माफिया का आतंक, खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचा, मौके पर मौत Shahdol Sand mafia Crished Patwari with Tractor who went to stop mining in Shahdol ANN Shahdol News: शहडोल में बढ़ा रेत माफिया का आतंक, खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचा, मौके पर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/f8a1f86ca67f6cda7552d1f8ac3f677d1700629886038432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शहडोल में शनिवार की रात सोन नदी पर अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल तहसीलदार के आदेश पर तीन अन्य पटवारी के साथ अवैध उत्खनन को रोक्ने पहुंचे थे, तभी गोपालपुर गांव में माफियाओं ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.
जानकारी के अनुसार, पटवारी प्रसन्न सिंह अपने अन्य साथियों के साथ शनिवार रात लगभग 12 बजे गोपालपुर के सोन नदी के घाट पर पहुंचे थे. यहां अवैध खनन जारी था, कई ट्रैक्टर रेत के अवैध परिवहन में लगे थे. उनमें से एक ट्रैक्टर को प्रसन्न सिंह ने रोक लिया, तभी माफिया के इशारे पर ड्राइवर ने अचानक पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए वहां से भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि, खनन माफिया पटवारी को कुचलने के बाद मौके से भाग गया. अन्य अवैध खनन करने वाले भी फरार हो गए.
रात भर घाट पर ही पड़ा रहा शव
वहीं साथी पटवारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद भी शव रात भर घाट पर ही पड़ा रहा. रविवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. बता दें कि, शहडोल जिले में रेत और कोयले का अवैध खनन धड़ल्ले से चलता है. शनिवार को दिन में खनिज विभाग ने कार्रवाई का कोरम पूरा करने के लिए 250 घन मीटर लावारिस रेत जब्त किया, लेकिन किसी खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, पटवारी के ऊपर चढ़ाने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है. चालक भी हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)