Shahdol Woman Cheated: फिल्म की हीरोइन बनने को मोह में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक महिला ठगी का शिकार हो गई. फिल्म में लीड रोल देने का झांसा देकर मुंबई निवासी एक व्यक्ति ने कोतमा निवासी महिला से 10 लाख रुपये ठग लिए. जालसाज ने पैसे लेकर फिल्म की फर्जी शूटिंग भी कराई, लेकिन जब डेढ़ वर्ष बाद भी उसने फिल्म को रिलीज नहीं किया तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली शहडोल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है.
लीड रोल चाहती थी महिला
शहडोल कोतवाली के थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला के मुताबिक सिंधी गुरुद्वारा के सामने जकीरा रोड, कोतमा जिला अनूपपुर निवासी श्वेता शर्मा 42 वर्ष पति शैलेंद्र शर्मा का फिल्मों व टीवी में काम करने का शौक था. इसी काम के सिलसिले में उसकी पहचान सी विंग, नवराजहंस सोसायटी लेन, बोरीबली वेस्ट, मुंबई निवासी मनीष चिमनलाल से हुई थी. मनीष ने बताया था कि उसका शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाने का प्रोडक्शन हाउस है. श्वेता ने ऐसी फिल्म बनाने की इच्छा जताई, जिसमें उसका लीड रोल हो. मनीष इसके लिए तैयार हो गया.
10 लाख डकार गया आरोपी
बता दें कि फिल्म बनाने के लिए मनीष शहडोल पहुंचा. यहां 14 अक्टूबर 2020 को उसकी श्वेता के साथ डीलिंग हुई. उसने फिल्म बनाने के लिए श्वेता से 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करने को कहा. श्वेता इसके लिए तैयार हो गई और शहडोल में ही मनीष को 10 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद फिल्म की शूटिंग भी अहमदाबाद में कराई गई. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार शूटिंग होने के बावजूद मनीष द्वारा फिल्म को न तो रिलीज किया गया और न ही पैसे लौटाए गए. श्वेता की शिकायत के बाद शहडोल कोतवाली में मनीष चिमनलाल के विरुद्ध धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें-
Jabalpur Flyover: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर निर्माण पर सियासत हावी, कांग्रेस-BJP आमने सामने