MP News: सड़क किनारे टेंट लगाकर शराब बेच रहे कारोबारी, कार्रवाई करेगा आबकारी विभाग, जानें- पूरा मामला
मध्य प्रदेश के शाहपुरा में शराब कारोबारी दुकान न मिलने के कारण दो दिनों से सड़कों पर टेंट लगाकर शराब बेच रहे हैं. आबकारी विभाग ने इस मामले में कारोबारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
MP Open Liquor Shops: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शराब को लेकर घमासान जारी है. भोपाल की आम जनता शराब का विराध कर रही है. इस सिलसिले में अब महिलाएं और बच्चे भी सड़क पर उतर आए हैं और शराब की दुकानों का विराध कर रहे हैं. इस बीच शराब कारोबारी एक अलग ही कारनामा अंजाम देते नजर आ रहे हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश के शाहपुरा में शराब कारोबारी (Liquor Traders) दुकान न मिलने के कारण सड़कों पर टेंट लगाकर शराब बेच रहे हैं. बीते दो दिनों से शराब कारोबारी इसी तरह खुले में शराब बेच रहे हैं. जो कि नियमों के विरुद्ध है और यही वजह है कि आबकारी विभाग (Excise Department) ने इस मामले में कारोबारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
टेंट लगाकर खुले में शराब बेचना गलत
शराब दुकान के एक संचालक इम्तियाज खान का कहना है कि शाहपुरा के मनीषा मार्केट की शराब दुकान बिट्टन मार्केट समूह में आती है और 30 करोड़ में दोनों दुकान का ठेका लिया गया है. लेकिन अब दुकान का मालिक दुकान किराए पर देने से मना कर रहा है. ऐसे में अपनी दुकान कहीं और दुकान नहीं ले जाएंगे और यहीं दुकान खोलेंगे. आबकारी के नियंत्रण कक्ष प्रभारी सजेंद्र मोरी के मुताबिक इस तरह टेंट लगाकर खुले में शराब बेचना गलत है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम खुले में शराब बेच रहे लोगों के पास पहुंची और इस हवाले से बात की. ऐसे में शराब कारोबारियों का कहना है कि उन्हें किराए पर दुकान नहीं मिली जिसकी वजह से उन्हें सड़क किनारे टेंट लगाकर शराब बेचनी पड़ रही है.
कारोबारियों पर हो सकती है कार्रवाई
सजेंद्र मोरी ने कहा कि यह नियमानुसार गलत है और हम इसपर कार्रवाई करेंगे. इस मामले में कारोबारियों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. सजेंद्र मोरी के अनुसार अगर कारोबारी तय सीमा से हटकर शराब की दुकान लगाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. बता दें कि शहर में शराब की करीब 90 दुकानें हैं और उनमें से 10 से ज्यादा दुकानों का लोगों ने विरोध किया था. विरोध के चलते अयोध्या नगर, मिसरोद और बरखेड़ी पठानी की 3 दुकानें भी बंद कर दी गईं.
ये भी पढ़ें: लीक हुआ MP बोर्ड 8वीं का संस्कृत का पेपर, परीक्षा रद्द, जल्द होगी नई तारीखों की घोषणा