Besharam Rang Controversy: मध्य प्रदेश की फायरब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 'पठान' मूवी के गाने को लेकर हमला बोला है. उमा भारती ने कहा कि आज शाहरुख के प्रति इतनी नफरत है तो उसके जिम्मेदार खुद शाहरुख खान हैं. उमा भारती ने शाहरुख खान, सैफ अली खान और आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि ने भारत में डर लगता है, लेकिन जब नूपुर शर्मा को लेकर लोगों के गले काटे जा रहे थे, तब इन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया.
इससे उन्होंने आमजन के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है. उमा भारती ने कहा कि सेंसर बोर्ड भारत सरकार के अधीन है. वह चाहे दो इस गाने को काट सकता है, क्योंकि किसी भी कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. शाहरुख खान को पाकिस्तान चले जाने वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि आजादी के समय ढाई पर्सेंट मुसलमान ही पाकिस्तान गए थे, बाकी मुसलमानों ने यहीं रहकर हिंदुओं पर विश्वास जताया था.
सेंसर बोर्ड चाहे तो गाने को काट सकता है- भारती
दरअसल, "उमा भारती बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान मूवी को लेकर कहा कि शाहरुख खान के प्रति इतनी नफरत है तो उसके लिए खुद शाहरुख खान जिम्मेदार हैं. उमा भारती ने कहा कि वह इसलिए जिम्मेदार हैं क्योंकि शाहरुख, सैफ अली और आमिर खान ने एक बार कहा था कि हमें भारत में डर लगता है. उमा भारती ने नूपुर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि जब लोगों के गले काटे गए तब उन्होंने एक बार नहीं कहा कि हमें डर लगता है. इसलिए लोगों को लगता है कि यह कट्टरपंथीयों का साथ देते हैं, वह कट्टरपंथियों की गतिविधियों के समय उनका विरोध नहीं करते हैं. इसलिए लोगों का विश्वास इन पर से उठ गया है. उन्होंने कहा कि गाने की बात है तो यह सेंसर बोर्ड के हाथ में है वह इस गाने को काट दे."
भारत से ज्यादा सुरक्षा कहां होगी- भारती
हिंदू संगठन द्वारा शाहरुख खान को पाकिस्तान जाने की नसीहत देने पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने दी उस पर मैं तो कुछ नहीं कह पाऊंगी. उन्होंने कुछ सोच कर बोला होगा, मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोल पाऊंगी क्योंकि पाकिस्तान भी मुसलमान ढाई परसेंट ही गए थे. भारत के मुसलमानों का कहना था कि वहां मुसलमानों के बगल में डर लगेगा, लेकिन यहां हिंदू पड़ोसियों के बीच डर नहीं लगेगा. इसलिए जाने वाले को तय करना होगा कि वह सुरक्षित ज्यादा कहां रहेगा. बोलने और जीने की जो आजादी यहां है क्या वह पाकिस्तान में है?
उन्होंने कहा कि यह जो हीरो है पठान का अमेरिका में तो उसके पूरे कपड़े उतार कर चेक किया जाता है. यहां तो उल्टा हिंदुओं को डराया जाता है, धमकाया जाता है. इससे ज्यादा और सुरक्षा कहां होगी. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड भारत सरकार के अधीन है, वह जो चाहे कर सकता है, वह चाहे तो इस गाने को हटा सकता है. किसी भी कट्टरपंथी को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी समुदाय के हो.