शाजापुर में सांप्रदायिक तनाव, हिन्दूवादी संगठनों ने किया शहर बंद का ऐलान, पुलिस पर लगे आरोप
Shajapur Communal Tension: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता मान गए. विधायक ने भी पुलिस प्रशासन को हिन्दू परिवार की सुरक्षा के निर्देश दिए.
Shajapur Communal Tension: मध्य प्रदेश के शाजापुर में विशेष समुदाय के एक परिवार द्वारा हिन्दू परिवार को परेशान करने का आरोप लगा, जिसके बाद से वहां बवाल खड़ा हो गया. हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (15 नवंबर) की रात पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर बंद का ऐलान किया. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर जाकर उन्हें बंद कराया.
गुरुवार को दिन में एसपी कार्यालय पहुंचकर एक हिन्दू युवती ने मुस्लिम परिवार पर पथराव करने, धमकाने और रेप की धमकी दिए जाने की शिकायत की थी. युवती के साथ हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी थे और मुस्लिम परिवार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद शाम को फिर से हिन्दू परिवार के घर पर पथराव किया गया.
पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे
पथराव की सूचना मिलने पर वहां बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पांच पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में पूरे शहर में बंद का ऐलान किया और 'एसपी मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता शहर बंद करवाने के बाद स्थानीय ट्रैफिक पाइंट पर शहरी हाईवे के यहां धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. विधायक अरुण भीमावद ने हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं को समझाया और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए हिन्दू परिवार को सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए.
भीड़ ने की युवक की पिटाई
ट्राफिक पाइंट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को भीड़ से पुलिस बचाकर ले गई.
क्या है पूरा मामला
शहर के वार्ड नंबर 12 में स्थित भोईवाड़ा में एक हिन्दू परिवार के आसपास मुस्लिम परिवार रहते हैं. हिन्दू परिवार को कई वर्षों से परेशान किया जा रहा है. हिन्दू परिवार को वहां से घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुस्लिमों द्वारा उनके मकान पर पथराव भी किया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित युवती ने हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर आज एसपी को शिकायत आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी.
शाम को फिर हिन्दू परिवार के घर पर पथराव हो गया, इससे हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए और पूरा शहर बंद करवाकर धरने पर बैठ गए. इस मामले में एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि विवाद में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. यहां विरोध प्रदर्शन किया गया है, उनसे बातचीत की गई. पुलिस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करेंगी.
यह भी पढ़ें: MP में BJP के बूथ संगठन पर्व की शुरुआत, हर इकाई में तीन महिलाओं को बनाया जाएगा सदस्य