MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में लाश के जेवर चुराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सोने की बाली वापस लौटा दी, लेकिन इस घटना के बाद कर्मचारियों को हटा दिया गया है. दरअसल, शाजापुर जिले के ग्राम रामड़ी में रहने वाले सोनू नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया था. पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव परिजनों के सुपुर्द किया गया तो वह हैरान रह गए. 


पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार सोनू खेत में सिंचाई कर रहा था, जब वह अचानकप करंट की चपेट में आ गया. घरवाले आनन-फानन में उसे उसे इलाद के लिए जिला अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सोनू की मौत हो गई थी. डॉक्टर्स द्वारा मौत की पुष्टि करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब सोनू के शव को उसके घरवालों को सौंपा गया, तो वह दंग रह गए.


घरवालों ने देखा कि सोनू के कान से सोने की बालियां गायब थीं. इस बात की शिकायत लेकर परिवार के लोग सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना के पास पहुंचे. सिविल सर्जन ने पीड़ित लोगों को पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी. जब तक मृतक के परिवार के सदस्य कोतवाली थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट लिखाते, तब तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने उन्हें बाली लौटा दी. इस घटना के बाद सिविल सर्जन ने आरोपी कर्मचारी को पोस्टमार्टम रूम से हटा दिया. 


ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, जब करंट लगने से सोनी अचेत अवस्था में पड़ा था, उस समय कुछ लोगों ने उसकी फोटो खींच ली थी. इस तस्वीर में सोनू के कान में सोने की बाली थी. हालांकि, जब अस्पताल से उन्हें पोस्टमार्टम के बाद लाश सुपुर्द की गई, तो सोनू के कान से बाली गायब मिली. घरवालों ने इसकी फोटो भी खींची. दोनों फोटो मौजूद होने की वजह से यह स्पष्ट हो गया कि पोस्टमार्टम रूम से ही बाली गायब हुई है, जिसके बाद मामला पुलिस के पास जाता देख कर्मचारी ने खुद ही बाली लौटा दी.


MP Pension Scheme: नए साल पर शिवराज सरकार का तोहफा, पेंशनर्स के लिए 5% बढ़ा महंगाई भत्ता